शराब लदी बिना नंबर की पिकअप जब्त
मेजरगंज में पुलिस ने चैनपुर गांव के पास 351 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर लालबाबू पासवान को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, रतनपुर गांव के समीप 90 लीटर शराब के साथ अर्जुन कुमार नामक एक अन्य तस्कर को भी...

मेजरगंज। गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस में शनिवार के शाम थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप से बड़ी मात्रा में शराब से लदी एक बिना नंबर के मिनी पिकअप को जब्त किया, वही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के मसाहीं गांव निवासी लालबाबू पासवान के रूप में की गई। मिनी पिकअप से 351 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में रविवार को गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी की गई। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, इसकी पुष्टि थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है। 90 लीटर शराब और एक तस्कर गिरफ्तार
मेजरगंज। थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के समीप से शनिवार की शाम को पुलिस ने 90 लीटर शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी अर्जुन कुमार के रूप में की गई। तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर के टीवीएस बाइक को जब्त कर लिया गया। रविवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई तथा तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।