आवंटन की पारदर्शिता की हुई जांच
बैरगनिया में एसडीओ संजीव कुमार और डीएसपी रामकृष्ण ने एक दिवसीय दौरे के दौरान 24 दुकानों के आवंटन की जांच की। उन्होंने बताया कि ये दुकानें जीविका और आजीविका समूहों को पूर्व बीडीओ द्वारा आवंटित की गई...

बैरगनिया। एसडीओ सदर संजीव कुमार, डीएसपी रामकृष्ण ने बैरगनिया का एक दिवसीय दौरा कर ब्लॉक कैम्पस के सामने बनी 24 दुकानों के आवंटन मामले का जायजा लिया है। श्री कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उक्त दुकानों को जीविका व आजीविका समूह को पूर्व बीडीओ द्वारा आवंटित की गई है। इसमें कितनी पारदर्शिता बरती गई है। इस बाबत बीडीओ से अभिलेख ली गयी है अगले एक सप्ताह में इस बाबत स्पष्ट निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि विभाग का निर्देश है तो जीविका,आजीविका को ही दुकानें आवंटित होनी है।
उन्होंने बीडीओ,सीओ के बीच किसी तरह के मतभेद से इंकार करते हुए कहा कि दोनों प्रशासन की एक धुरी है और तालमेल के तहत अच्छा काम कर रहे है कुछ लोग इधर सीओ रंजीत कुमार ने बताया कि एसडीओ सदर ने निर्देश दिया है कि उक्त दुकान में फिलहाल कोई दुकान नहीं खुलनी चाहिए जांच के बाद निर्णय लिए जाने के बाद ही जिन्हें दुकान आवंटित की गई है दुकान खोल सकेंगे।
मौके पर सीओ रंजीत कुमार,बीडीओ सुनील कुमार गौड़ भी उपस्थित थे। मालूम हो कि जीविका, आजीविका को स्वरोजगार मुहैया कराने के बाबत दुकान आवंटित है जिनमे वे लोग, चाय, पान, किराना,अंडा आदि की दुकान खोल सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।