बेलसंड बाजार में अतिक्रमण के कारण रोज लग रहा महाजाम
सीतामढ़ी के नगर पंचायत बेलसंड में अतिक्रमण के कारण मेन रोड और चौक चौराहों पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। लोग परेशान हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। पुलिस भी जाम में फंस रही है। अधिकारियों ने कहा...

सीतामढ़ी। इन दिनों नगर पंचायत बेलसंड के मेन रोड सहित प्रत्येक चौक चौराहे अतिक्रमण की चपेट में है। जिस कारण प्रतिदिन दिनभर महाजाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के कारण लोग काफी परेशान हो रहे हैं। जाम से निजात कब मिलेगी ऐसा वाक्य लोगों के मुंह से आए दिन सुनने को मिल रहा है। वही पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। विगत चार पांच दिनों से स्थिति और भी भयावह हो गई है। पुलिस व प्रशासन की गाड़ी भी दिन में जाम में फंस जाती है। फिर भी समस्या के निदान करने में विफल रहते हैं। पुलिस एवं वरीय पदाधिकारी की गाड़ी जाम से निकालने के लिए थाना चौक से ही पोस्ट ऑफिस तक सिपाहियो को डंडा भाजनी पड़ती हैं। रजिस्ट्री चौक पर साग सब्जी के ठेले वालों का कब्जा है। वहीं सड़क किनारे नवनिर्मित नाला के ऊपर दुकानदारों द्वारा सामान निकाल कर रख दिया जाता है। जिससे लोगों को पैदल आने जाने में भी परेशानी हो रही है। नवनिर्मित नाला को भी किया कब्जा : नगर की 30 फीट की सड़क वनवे होकर रह गई है। सड़क की चौड़ाई के दोनों तरफ चार फीट सड़क छोड़कर नाला का निर्माण किया गया है। लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा नाले के बाद भी सड़क को कब्जा कर लिया गया है। यह समस्या अस्पताल गेट से शुरू होकर थाना गेट, रजिस्ट्री चौक, मिडिल स्कूल चौक, ननकर चौक होते हुए पोस्ट ऑफिस तक अतिक्रमण के बनी रहती है। जिस कारण लोगों को जाम में फंसे रहना मजबूरी बना हुआ है। ऐसे में बाजार आए लोग अपने वाहनों को परिचित के दरवाजे पर खड़ा कर नगर में आते हैं। अगर कोई बाजार में खड़ा करता है तो पीछे से वाहन बढ़ाने की आवाज आने लगती है। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद कई बार शांति समिति की बैठक में पदाधिकारी से इसके लिए गुहार लगाई गई है।
अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है। शहर के नवनिर्मित नाला को भी खाली कराई जाएगी। जिससे पैदल आने जाने वालों को परेशानी नहीं हो।
- केशव गोयल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बेलसंड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।