Significant Urban Development Initiatives in Sitamarhi 216 Crore Fund Approved for Road Projects सीतामढ़ी शहर को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से मिला बड़ा तोहफा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSignificant Urban Development Initiatives in Sitamarhi 216 Crore Fund Approved for Road Projects

सीतामढ़ी शहर को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से मिला बड़ा तोहफा

सीतामढ़ी शहर के लिए 2024-25 वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत 2164.39521 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसमें रिंग रोड के दो हिस्सों के चौड़ीकरण और कालीकरण का कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 12 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
सीतामढ़ी शहर को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से मिला बड़ा तोहफा

सीतामढ़ी। शहरी विकास की दिशा में सीतामढ़ी शहर के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र में दो महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के लिए कुल 2164.39521 लाख रुपये राशि (21.64 करोड़ रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत शहर के महत्वपूर्ण रिंग रोड के दो हिस्सों के चौड़ीकरण और कालीकरण का कार्य प्रस्तावित है, जिससे न केवल शहर की यातायात व्यवस्था सशक्त होगी, बल्कि समग्र शहरी अधोसंरचना को भी मजबूती मिलेगी। जिसमें पहली परियोजना के तहत, रिंग बांध रोड के पुराने पोस्टमार्टम घर के पास से पासवान चौक, बाबा गणिनाथ मंदिर होते हुए अंबेडकर चौक तक कालीकरण सड़क निर्माण कार्य हेतु 1485.06921 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

वहीं दूसरी परियोजना के तहत, नगर निगम क्षेत्र के संपूर्ण रिंग बांध मार्ग का 20 फीट चौड़ीकरण एवं कालीकरण (कपरौल गुमटी, पंचमुखी हनुमान मंदिर, रिंग रोड क्रॉस से होते हुए होटल आदित्य, अंबेडकर प्रतिमा तक) कार्य हेतु 679.32600 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन दोनों परियोजनाओं के कार्यों का निष्पादन बुडको (बिहार अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के माध्यम से ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।

विकास कार्यों के संभावित लाभ:

इन परियोजनाओं के पूरा होने से सीतामढ़ी शहर के अंदरुनी इलाकों में ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा। इससे आम लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी, यात्रा समय घटेगा और साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आएगी। बेहतर सड़क नेटवर्क से शहर की गतिशीलता बढ़ेगी, जिससे शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके अतिरिक्त, इन अधोसंरचना परियोजनाओं से आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। व्यापारियों, दुकानदारों और छोटे उद्यमियों को बेहतर कनेक्टिविटी के माध्यम से नए अवसर प्राप्त होंगे। औद्योगिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों का विकास तेज होगा जिससे स्थानीय स्तर पर नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

निगम प्रशासन की प्रतिबद्धता

नगर निगम प्रशासन के द्वारा इन योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी और निर्माण कार्यों को तय समयसीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा इसके निर्माण कार्य पूरा होने से सीतामढ़ी शहर को एक सशक्त, सुगठित एवं समावेशी शहरी क्षेत्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर भी सिद्ध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।