साइक्लिंग के बालिका वर्ग में अनुष्का विजेता
डुमरी कटसरी में भटहां के संकुल संसाधन केंद्र में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। मुखिया प्रकाश कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की। विभिन्न खेलों...

डुमरी कटसरी । प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र भटहां के परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को हुआ। मशाल 2025 अभियान के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में सीआरसी से संबंध सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। मुखिया प्रकाश कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान बालक एवं बालिकाओ के लिए अलग-अलग दौड, साइकिलिंग, बॉल थ्रो आदि खेलकूद आयोजित हुआ। साइकिलिंग के बालिका वर्ग में अनुष्का कुमारी एवं बालक वर्ग में दीपक कुमार पंडित विजेता रहे। 800 मीटर की दौड में पूजा कुमारी तथा 600 मीटर की रेस में अफरिना खातुन प्रथम रही। लम्बी कुद के बालिका वर्ग में चांदनी कुमारी तथा बालक वर्ग में राजु कुमार बैठा प्रथम रहे।
100 मीटर दौड की रेस में बालिका वर्ग से मुन्नी कुमारी एवं आशमीन तथा बालक वर्ग में डेविड कुमार ने बाजी मारी। जबकि बॉल थ्रो इवेंट में आयुष कुमार। प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक पंकज कुमार सिंह, संकुल समन्वयक बैजु ठाकुर सहित सीआरसी से संबंध सभी शिक्षक-शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यक्रम में शामिल थी। विजेताओ के बीच संचालक द्वारा पुरस्कार भी वितरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।