10.50 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
सोनबरसा के इंदरवा स्थित भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 51 बटालियन ने 10 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान धन बहादुर के पुत्र विक्रम लामा के रूप में हुई है। यह...

सोनबरसा। थाना क्षेत्र के इंदरवा स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक नेपाली युवक को पकड़ा है। यह कारवाई इंदरवा बॉर्डर स्थित पिलर संख्या 320(25) के समीप उस समय हुई जब आरोपी नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। पकड़े गए तस्कर की पहचान सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही जिले के केश्वरगंज थाना अंतर्गत सागरनाथ वार्ड-4 निवासी धन बहादुर के पुत्र विक्रम लामा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से दो प्लास्टिक के बंडलों में कुल 10 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस कार्रवाई को सब इंस्पेक्टर आशीष चौहान के नेतृत्व में हवलदार रंजीत कुमार राय, कुमार गौतम राही, कांस्टेबल मानेश्वर कुमार और चिंता मनी साहू शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।