नियोजित शिक्षकों को मिले कालबद्ध प्रोन्नति
सोनबरसा में नियोजित शिक्षकों ने कालबद्ध प्रोन्नति के लिए बीडीओ को ज्ञापन दिया है। शिक्षकों का कहना है कि उन्हें 2003 से 2016 के बीच नियुक्ति के बावजूद प्रोन्नति नहीं मिली है। उन्होंने बिहार पंचायत...

सोनबरसा, एक संवाददाता। नियोजित शिक्षकों ने कालबद्ध प्रोन्नति के लिए प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ ज्ञापन दिया है। शिक्षकों ने नियमित रूप से प्रोन्नति की मांग की है। ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि पंचायती राज संस्था के नियोजन वर्ष 2003, 2005, 2006-07, 2008-10 एवं 2014-16 के तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षक पद पर कार्यरत शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति नहीं मिली है। बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवाशर्त) नियमावली -2012 तथा प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली-2020 के प्रावधान के तहत पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संवर्ग के मूल कोटि के शिक्षकों को प्रोन्नति देने का प्रावधान है। मूल कोटि के पद पर योगदान की तिथि अथवा अनुमान्य प्रशिक्षण अर्हता प्राप्त करने की तिथि से न्यूनत्तम 12 वर्ष की लगातार संतोषजनक सेवा के आधार पर अगले वेतनमान में स्नातक कोटि में प्रोन्नति देने का प्रावधान है। स्थापना डीपीओ के आदेश के आलोक में अर्हताधारी नियोजित शिक्षकों से कालबद्ध प्रोन्नति के लिए ततकालीन बीईओ द्वारा आवेदन लेने के बावजूद कोई कार्रवाई नही की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।