प्रतिभा खेल पहचान योजना ‘मशाल प्रतियोगिता की तैयारी शुरू
सीतामढ़ी में शिक्षा और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 'मशाल 2024 प्रतियोगिता' की तैयारी शुरू हो गई है। 25 से 27 अप्रैल को विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता होगी, जिसमें 1180 सरकारी स्कूल भाग लेंगे।...

सीतामढ़ी। जिले में शिक्षा व खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा खेल पहचान योजना ‘ मशाल 2024 प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी एक बार फिर से शुरु हो गई है। विभागीय आदेश के आलोक में विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता 25, 26 व 27 अप्रैल को प्रस्तावित है। इसमें जिले के 1180 सरकारी स्कूलों द्वारा सहभागिता के लिए अधिकारिक वेब पोर्टल पर कराया जा चुका है। विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता कुल पांच विद्याओं में आयोजित की जाएगी। इसमें एथलेटिक्स, साईक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल (अंडर 14 व 16 बालक व बालिका) शामिल है। उधर एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने संबंधित स्कूलों के हेडमास्टरों व मशाल प्रशिक्षकों को मशाल 2024 मार्गदर्शिका के अनुरूप विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी बिहार शिक्षा परियोजना के संभाग अधिकारी आलोक रंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता पूर्व में जनवरी में प्रस्तावित था, लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। विभाग द्वारा मशाल 2024 प्रतियोगिता का अवधि विस्तार कर सात मार्च तक खेल सप्ताह के रूप में मनाते हुए निबंधन व बैटरी टेस्ट सौ फीसदी करने का निर्देश दिया गया था। इसके तहत जिले में 1180 स्कूलों द्वारा निबंधन कराया गया। इसमें 56 स्कूलों द्वारा खिलाड़ियों का निबंधन के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।