हादसे में जख्मी बालक की इलाज के दौरान मौत
सुरसंड के अदलपुर गांव में सीएनजी टेंपो की ठोकर से गंभीर रूप से घायल सिद्धांत कुमार (10 वर्ष) की अस्पताल में मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया कि अस्पताल ने शव देने के लिए 64 हजार रुपये की मांग की। पुलिस...

सुरसंड। सीएनजी टेंपो की ठोकर से थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव में गंभीर रूप से जख्मी हुए बालक की मौत ईलाज के दौरान मुजफ्फरपुर स्थित एक अस्पताल में हो गयी। जख्मी सिद्धांत कुमार (उम्र लगभग 10 वर्ष) की मौत शुक्रवार की सुबह 10 बजे इलाज के दौरान नोबेल हॉस्पीटल, मुजफ्फरपुर में हो गयी। परिजनों के अनुसार अधिक रुपये लेने के उद्देश्य से अस्पताल लगभग 12 घंटे तक शव को वेंटिलेटर पर रखा। मृतक के पिता कुम्मा पंचायत के बखरी वार्ड संख्या 10 निवासी जतन पासवान सपरिवार दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना पर शुक्रवार की शाम सपरिवार अदलपुर अपने ससुराल पहुंचे।
बताया कि अस्पताल उनसे 64 हजार रुपये की मांग कर रहा था। रुपया देने पर ही शव देने की बात कही गयी। मृतक के पिता ने प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार आदि के साथ मुजफ्फरपुर अस्पताल पहुंचे। जहां प्रमुख के कहने -सुनने पर अस्पताल 52 हजार पर लेने पर सहमत हुआ। लेकिन परिजन के पास कम पैसा रहने के चलते संवाद प्रेषण तक शव नहीं मिल सका है। विदित हो कि गुरुवार को मृत बालक अदलपुर गांव में एनएच 227 के बगल में चाय की दुकान पर खड़ा था। जहां सीतामढ़ी से सुरसंड की ओर जा रहे तेज रफ्तार उक्त ऑटो ने उसे ठोकर मार दिया। जिसमें उसका सिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि तेज रफ्तार ऑटो से बगल में खड़ी अदलपुर वार्ड संख्या दो निवासी मो शरीफुल की पुत्री सुहाना खातून (आठ वर्ष) का भी हाथ टूट गया। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सिद्धांत को गंभीर स्थिति में सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी उसे इलाज के लिये मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। वह बचपन से ही अदलपुर गांव में अपने नाना रामजीवन पासवान के यहां रह रहा था। मिली जानकारी के अनुसार सजावट के लिये फूल माला लेकर जा रहे ऑटो परिहार थाना क्षेत्र के धरहरबा गांव जा रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेवार टेंपो को जब्त करते हुए उसके चालक वैशाली जिले के बेलसर थानांतर्गत पटेढ़ी वार्ड संख्या छह निवासी सुरेश सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह को हिरासत में ले लिया था। इस बाबत थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि शव आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।