Tragic Road Accident in East Champaran Claims Life of Young Man Heading to Wedding बारात में ढाका गए युवक की सड़क हादसे में मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Road Accident in East Champaran Claims Life of Young Man Heading to Wedding

बारात में ढाका गए युवक की सड़क हादसे में मौत

पूर्वी चंपारण जिले में एक सड़क हादसे में बैरगनिया के दुर्गेश कुमार की मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ बारात में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 22 Jan 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
बारात में ढाका गए युवक की सड़क हादसे में मौत

बैरगनिया। पूर्वी चंपारण जिले में बाराती गए बैरगनिया के टेंट संचालक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मृतक की पहचान बैरगनिया के अशोगी वार्ड-दो निवासी विन्देश्वरी महतो के पुत्र दुर्गेश कुमार के रूप में की गई। दुर्गेश सोमवार को अपने घर से बाराती बनकर अपने दोस्त के साथ बाइक से पूर्वी चंपारण के जिले के ढाका गया था। मगर, बारात वापस होने पर उसका शव आया। इसे देखकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। शव को देखकर परिजन के चीत्कार से पूरे गांव में कोहराम मच गया। इस घटना से पूरा गांव मर्माहत है। जानकारी के अनुसार, दुर्गेश अशोगी वार्ड नौ निवासी जगत प्रसाद स्वर्णकार के पुत्र की शादी में टेंट लगाया था। वहीं सोमवार को होने वाली शादी में बतौर बराती एक दोस्त के साथ बाइक से पूर्वी चम्पारण जिले के ढाका जा रहा था।

इसी दौरान बैरगनिया-ढाका सड़क में खैरवा के पास अर्धनिर्मित सड़क पुल पर दुर्गेश बाइक सहित जा गिरा। उसके शरीर के कई हिस्से में लोहे का रॉड आर पार हो गया। जख्मी हालत में दुर्गेश को इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गयी। जबकि पीछे बैठा मंगल कुशवाहा जख्मी है। मृतक के पिता विन्देश्वरी महतो, माता कलावती देवी, पत्नी पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल हैं। वहीं, मृतक की तीन वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार, डेढ़ वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी समेत पुरे परिवार पर विपत्ती आ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।