नौतन में छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी
नौतन, एक संवाददाता। बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। तो वहीं कई जगहों पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं...

नौतन, एक संवाददाता। बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। तो वहीं कई जगहों पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त बिहार, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, जय बिहार जय-जय बिहार के गगनचुम्बी नारों के साथ नारेबाजी करते हुए विद्यालय से जगदीशपुर, कादिरचक, बसदेवा होते हुए ताली, विशुनपुरा होकर पुनः विद्यालय तक पहुंचे। छात्रों ने बिहार दिवस के ऊपर कविता, गीत तथा भाषण प्रस्तुत किया। प्रबंधक-सह-प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र, पारसनाथ गुप्ता,बुलेट यादव, अखिलेश कुमार, अंजली कुमारी, बबली कुमारी,गरिमा कुमारी, अंजली साहनी, ममता कुमारी,सुनिल कुमार यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।