Bihar Small Entrepreneur Scheme 2024-25 976 Beneficiaries Selected in Siwan लघु उद्यमी योजना के चयनित लाभुकों को दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar Small Entrepreneur Scheme 2024-25 976 Beneficiaries Selected in Siwan

लघु उद्यमी योजना के चयनित लाभुकों को दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बिहार लघु उद्यमी योजना 2024-25 के अंतर्गत जिला में 976 लाभुकों का चयन हुआ है। इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को स्वरोजगार उद्यम के लिये दो लाख रुपये की राशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 17 April 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
 लघु उद्यमी योजना के चयनित लाभुकों को दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बिहार लघु उद्यमी योजना 2024-25 के अंतर्गत जिला में 976 लाभुकों का चयन हुआ है। इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को स्वरोजगार उद्यम के लिये दो लाख रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है। प्रथम क़िस्त में 25 प्रतिशत, दूसरे क़िस्त में 50 प्रतिशत तथा तीसरे क़िस्त में 25 प्रतिशत राशि लाभुकों को दी जाती है। सभी चयनित लाभार्थियों को उनके व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का अयोजन 50-50 के बैच में जिला उद्योग केंद्र के कार्यालय में किया जा रहा है। एक बैच का प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है तथा दूसरे बैच का जारी है। सभी चयनित लाभार्थियों को बैचवार दूरभाष के माध्यम से भी प्रशिक्षण की जानकारी दी जा रही है। गौर करने वाली बात है कि जिले में अब तक चार बैच का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। एक अप्रैल से प्रशिक्षण चल रहा है। इससे पहले उक्त योजना के तहत जिले में 810 लाभुकों का चयन हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।