Bride Escapes Day After Wedding Husband Files FIR in Darounda शादी के अगले दिन विवाहिता पति को चकमा देकर फरार, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBride Escapes Day After Wedding Husband Files FIR in Darounda

शादी के अगले दिन विवाहिता पति को चकमा देकर फरार

दरौंदा में एक दूल्हा अपनी पत्नी को शादी के अगले दिन बैंक में पैसे फिक्स कराने के बहाने ले गया। पत्नी कागजात के लिए गई और वापस नहीं आई। पति ने खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। 22 अप्रैल को साले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 24 April 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
शादी के अगले दिन विवाहिता पति को चकमा देकर फरार

दरौंदा, एक संवाददाता। शादी के अगले ही दिन पत्नी अपने पति को चकमा देकर फरार हो गई। पति ने दरौंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खाम्पा थाना क्षेत्र के बरईपार पाण्डेय निवासी दूल्हा अपनी बरात लेकर 19 अप्रैल 2025 को दरौंदा क्षेत्र के मछौती निवासी ग्रामीण के घर आया था। मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई। 20 अप्रैल को बरात विदा होने के बाद लड़की को विदा कराकर अपने घर ले गया। अगले दिन पत्नी ने कहा कि ग्रामीण बैंक दरौंदा में पैसा फिक्स करना है। इसलिए मुझे लेकर चलिए। 21 अप्रैल ही फिक्स करने की अंतिम तिथि है। इसके बात पर दूल्हा अपनी पत्नी को लेकर दरौंदा स्थित ग्रामीण बैंक आया। पति को बैंक के नीचे रुकने के लिए कहकर पत्नी कागजात का फोटो स्टेट करने के लिए चली गई। काफी देर होने पर जब नहीं लौटी तब पति परेशान होने लगा। काफी खोजबीन किया परंतु पत्नी का कुछ भी पता नहीं चला। 22 अप्रैल को उसके साले ने बताया कि वह फोन की थी। इसके बाद घटना की सभी जानकारी दरौंदा पुलिस को दी गई। इस मामले में पति के बयान पर दरौंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।