गोदाम से पीडीएस के दुकानों में कमतौल की मिलती अनाज की बोरी
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाताक्ट्रेट के सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीलर्स एसोसिएशन के अध्य

ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने गोदाम से जन वितरण प्रणाली के दुकानों में कमतौल की अनाज की बोरी के बारे में शिकायत करते हुए कहा कि निर्धारित मात्रा से कम मात्रा दुकानों में दी गई है। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि एवरेज पर खाद्यान की सप्लाई की जा रही है, जब इसकी शिकायत की जाती है, विक्रेताओं को कई प्रकार की मानसिक प्रताड़ना दी जाती है। इसी क्रम में डीलर एसोसिएशन ने दिसंबर माह के बाद से डीलरों को कमिशन नहीं मिलने का मामला उठाया। उनका कहना था कि कमिशन नहीं मिलने से भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को सख्त निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही डीएम ने जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले एजीएम के विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में वहीं सीवान सदर व महाराजगंज एसडीओ को नया राशन कार्ड निर्गमन निर्धारित समय सीमा को ध्यान रखते हुए करने का निर्देश दिया गया। ऑनलाइन व आरटीपीएस सेंटर से प्राप्त आवेदनों को भी निर्धारित समय सीमा के भीतर जांच कर राशन कार्ड निर्गमन करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने बताया कि डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व शनिवार को महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सर्वे कर छूटे हुए महादलित परिवारों को राशन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने महादलित परिवार के वैसे सदस्य जिनका नाम राशन कार्ड में किसी कारणवश छूट गया है, उनका नाम 24 घंटे के अंदर जोड़ने का निर्देश भी दिया। बैठक में राशन कार्ड के ई-केवाईसी की स्थिति की समीक्षा की गई। इस क्रम में जानकारी दी गई की सीवान जिले में कुल लगभग 73 प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य पूरा कर लिया गया है। डीएम ने इस पर असंतोष जताते हुए सभी एमओ को इसमें अविलंब प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी समेत जिला आपूर्ति टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे। दिशा की बैठक में भी वजन से कम अनाज मिलने का उठा था मामला जिला परिषद के सभागार में दिशा की बैठक में गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने आरोप लगाया था कि कहा कि गोरेयाकोठी व बसंतपुर के डीलरों को वजन से कम अनाज मिलता है, साथ ही चावल के बोरे में सड़ा हुआ चावल दिया जा रहा है, जिसे लेने से उपभोक्ता मना कर रहे हैं। सीएमआर एजीएम सड़े हुए चावल को पीडीएस में भेज देते हैं। विधायक ने इसकी जांच कमिटी बनाकर करने की मांग की। विधायक ने कहा कि मिलरों द्वारा तैयार चावल को सीएमआर एजीएम बिना वजन के ही रिसिव कराते हैं। वहीं उस चावल को पीडीएस एजीएम को बिना वजन के ही जर्बदस्ती रिसिव करा दिया जाता है, जिसका वजन 44 से 46 किलो ग्राम होता है। विधायक ने एजीएम द्वारा गोदाम पर बिना उचित वजन जांच के ही चावल स्वीकारने की बात दिशा की बैठक में उठाई थी। पीडीएस दुकानदारों पर दबाव बनाते हुए जबरन खराब चावल रिसिव करने का मामला उठाया गया था। दिशा के अध्यक्ष व महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बैठक में तत्काल प्रभाव से इसके जांच के आदेश दिए थे। निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध सीएमआर गिराने का निर्देश सीवान। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में धान अधिप्राप्ति के समतुल्य सीएमआर जमा करने की समीक्षा की सघन समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि सरकार ने सीएमआर की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की है। डीएम ने 15 जून के पूर्व निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध सीएमआर गिराने का सख्त निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में यह भी बताया गया कि मिलर के द्वारा तय लक्ष्य के विरुद्ध सीएमआर जितना लॉट गिराना चाहिए था उतना लौट मिलरों के द्वारा अब-तक नहीं गिराया गया है। इस संबंध में एसएफसी के जिला प्रबंधक से प्रत्येक दिन सीएमआर के तहत लॉट गिराने के स्थिति की प्रगति का अनुश्रवण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीएम ने वैसे मिलर जो अपनी क्षमता के अनुरूप लॉट नहीं गिरा पा रहे हैं, उनसे कारणपृच्छा पूछने का निर्देश दिया गया। साथ ही उनके लक्ष्य में कटौती कर अच्छा प्रदर्शन कर रहे मिलर को सीएमआर के तहत लॉट का लक्ष्य बढ़ाने का निर्देश दिया। गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।