हसनपुरा में पार्किंग सुविधा नहीं, रोड पर ही बना लिया पड़ाव
हसनपुरा बस स्टैंड पर पार्किंग की सुविधा नहीं है, जिससे यात्री और वाहन चालक परेशान हैं। सड़क के किनारे वाहन खड़े करने से जाम की स्थिति बनती है। यात्रियों को शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलती,...

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड व नगरपंचायत का बस स्टैंड हसनपुरा (बड़ी चट्टी) पर जहां वाहनों की पार्किंग सुविधा ही नहीं है। इस बस स्टैंड से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री व निजी वाहनों से अपनी यात्रा तय करते हुए अपने गंतव्य को जाते हैं। वहीं इसके लिए बड़े वाहनों से लेकर छोटे छोटे वाहन अपने यात्रियों को लोड करने के लिए सड़क के किनारे ही खड़े कर यात्रियों को लोड करने को मजबूर होते हैं। इसके चलते वैसे वाहनों की अवैध पार्किंग के चलते पूरे वाहन सड़क के दोनों किनारे खड़े रहते हैं। इसके चलते बड़े वाहनों के अलावा अन्य वाहनों से हसनपुरा बस स्टैंड पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस पार्किंग असुविधा से आम लोग के अलावा वाहन चालक भी इस समस्या से परेशान रहते हैं। वाहन चालक अपने वाहनों को चालू हालत में रख जाम की समस्या को देखते हुए जैसे तैसे सड़क के किनारे यात्रियों को आवाज लगाते हुए अपने वाहन में यात्रियों को बैठाते हुए नजर आते हैं। ताकि जाम की समस्या न हो। बता दें कि हसनपुरा बस स्टैंड से एक तरफ सीवान और दूसरा चैनपुर दिशा के लिए यात्री सबसे अधिक यात्री अपनी यात्रा करते हैं। इसके अलावा रिक्शा, ऑटो रिक्शा से लोग हसनपुरा बाजार के अलावा करमासी से होते हुए अन्य गंतव्य को बराबर गुजरते हैं। वैसे वैसे छोटे छोटे वाहन भी सड़क के किनारे अपनी यात्रियों के इंतजार में रहते हैं। शौचालय की भी सुविधा नहीं हसनपुरा बस स्टैंड से गुजरने वाले सभी दिशाओं के लिए यात्री अपने गंतव्य को जाने वाले वाहनों को पकड़ने आते हैं। जहां उन्हें कुछ पल अपने वाहनों का इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान उन्हें शौचालय आदि की सुविधा नहीं मिलने से काफी परेशान दिखते हैं। यात्री हसनपुरा बस स्टैंड के समीप बने बस पड़ाव आदि स्थानों की तलाश करते फिरते हैं। उन्हें वैसी सुविधाएं नहीं मिलने से गुस्सा उठता है। यात्रियों का कहना है कि नगर पंचायत बनने के बावजूद यात्री बस स्टैंड समीप शौचालय आदि की सुविधा नहीं होना काफी खेद है। खासकर महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती हैं। छपरा- पटना जाने को मिलते हैं वाहन बता दें कि हसनपुरा बस स्टैंड से प्रतिदिन पटना, छपरा, सीवान के लिए बस की सुविधाएं मिलती हैं। वहीं इन वाहनों से गुजरने वाले यात्री समय का इंतजार में रहते हैं। सड़क के किनारे वाहनों के खड़े होने से हसनपुरा बस स्टैंड का चौराहा जाम में बदल जाता है। जब अत्यधिक लग्न होने पर घंटों जाम की संभावना बढ़ जाती है। जिसको ले स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच जाम को हटवाता है। ईओ का कहना है हसनपुरा बस स्टैंड के पार्किंग सुविधा को ले योजना में लिया जा चुका है। जहां सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध होते वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। वहीं शौचालय सुविधा के बारे में बताया कि स्थल को चिन्हित कर लिया गया है। शौचालय का कार्य अब करवाया जाना है, ताकि यात्रियों को उनकी मूलभूत सुविधा मिल सके। - मुकेश राज, ईओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।