JP University Announces PG Admission Schedule for 2023-25 with Key Dates डीएवी पीजी कॉलेज में 16 विषयों में होती स्नातकोत्तर की पढ़ाई, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsJP University Announces PG Admission Schedule for 2023-25 with Key Dates

डीएवी पीजी कॉलेज में 16 विषयों में होती स्नातकोत्तर की पढ़ाई

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जेपीयू ने अंगीभूत कॉलेजों में सीबीसीएस पीजी सत्र 2023-25 रेगुरल कोर्स में हो रही पीजी की पढ़ाई को ले नामांकन फॉर्म भरने का शिड्यूल जारी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 22 April 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
 डीएवी पीजी कॉलेज में 16 विषयों में होती स्नातकोत्तर की पढ़ाई

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जेपीयू ने अंगीभूत कॉलेजों में सीबीसीएस पीजी सत्र 2023-25 रेगुरल कोर्स में हो रही पीजी की पढ़ाई को ले नामांकन फॉर्म भरने का शिड्यूल जारी कर दिया है। नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है, जबकि फर्स्ट मेरिट लिस्ट 5 मई, सेकेंड मेरिट लिस्ट 15 मई को प्रकाशित किया जायेगा। फस्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 10 मई व दूसरे के अनुसार, नामांकन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। इधर, जिले में डीएवी पीजी कॉलेज में आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स संकाय के 16 विषयों में पीजी की पढ़ाई होती है। साइंस संकाय में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी व जूलॉजी में 64-64 सीट पर पीजी में नामांकन होता है। वहीं, बॉटनी में 32, हिन्दी में 48, अंग्रेजी में 64, संस्कूत व उर्दू में 48-48, हिस्ट्री में 96, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी व फिलॉस्पी में 48-48, पॉलिटिकल साइंस में 64, ज्योग्राफी में 48 व कॉमर्स में 64 सीट के लिए नामांकन लिए जाते हैं। नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी में पीजी में हिस्ट्री व पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाई होती है। दोनेां विषयों में 64-64 सीट नामांकन होता है। जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज में फिजिक्स, जूलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस में पीजी की पढ़ाई कराई जाती है। सभी चार प्रमुख विषयों में 64-64 सीट पर नामांकन लिए जाते हैं। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामानंद राम ने बताया कि डीएवी पीजी कॉलेज जेपीयू की अंगीभूत कॉलेजों में पहले पायदान पर है। यहां 16 विषयों में पीजी की पढ़ाई होती है। पीजी के विभिन्न विषयों में डीएवी पीजी कॉलेज से गोल्ड मेडलिस्ट निकलते हैं। व्यक्तिगत ईमेल, आईडी व मोबाइल नंबर का करें उपयोग डीएवी पीजी कॉलेज में पीजी के एडमिशन इंचार्ज डॉ. धनंजय यादव ने बताया कि जेपीयू के दिशा-निर्देश के अनुसार, छात्रों को स्नातकोत्तर का प्रवेश फॉर्म भरने के दौरान 13 बिन्दुओं पर कार्य करना है। छात्रों को प्रवेश के लिए अपना व्यक्तिगत ईमेल, आईडी व मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। व्यक्तिगत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर भरें व उस पर भेजे गए ओटीपी से सत्यापन करें। छात्र साइबर सेंटर के ईमेल आईडी का उपयोग नहीं करेंगे। आधार कार्ड, फोटो, हस्ताक्षर, एड्रेस प्रूफ, एबीसी आईडी, अंक व जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रमाण पत्र स्कैन कर रखेंगे। व्यक्तिगत, शैक्षणिक व पाठ्यक्रम से संबंधित विवरण 4 आसान चरणों में भरें। आवेदन प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। सत्यापन के बाद आवेदन शुल्क 500 रुपये का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें। अधूरे आवेदन पत्र स्वीकृत नहीं किए जायेंगे। दस्तावेजों में किसी प्रकार की त्रुटि मिलने पर प्रवेश पत्र रद्द किया जा सकता है। इसी प्रकार से अन्य आवश्यक निर्देशों का पालन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।