पटेढ़ा के लाल ने एफएमजीई की परीक्षा में लहराया परचम
महाराजगंज के पटेढ़ा गांव के शशांक शेखर ने एफएमजीई परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने किर्गिस्तान के ओस स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया और पहले प्रयास में यह परीक्षा पास की। शशांक की सफलता से...

महाराजगंज, संवाद सूत्र। कौन कहता है कि आसमान में सुराक हो ही नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है प्रखंड की पटेढ़ा पंचायत के पटेढ़ा गांव की सेविका किरण देवी-राजू द्विवेदी के पुत्र व पूर्वप्रधानाध्यापक सुरेंद्र द्विवेदी पौत्र शशांक शेखर ने। शशांक ने एमसीआई की ओर से आयोजित एफएमजीई यानि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। शशांक की सफलता से अभिभूत ग्राम वासियों ने उनके घर पहुंचने पर भव्य तरीके से स्वागत किया। परिजनों ने बताया कि परिस्थितियों से लड़कर शशांक ने यह मुकाम हासिल किया है। पढ़ने में शुरू से मेधावी शशांक ने नर्सरी से मैट्रिक तक कि शिक्षा महाराजगंज के सेंट जोसफ स्कूल के छात्रावास में रहकर पूरा किया। इंटर लकड़ी नबीगंज के अंबिका सिंह रूपलाल साह महाविद्यालय से पूरा किया। शशांक ने किर्गिस्तान के ओस स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया है। विदेश से एमबीबीएस करने के बाद देश के मेडिकल क्षेत्र में निर्धारित शर्तो के पूरा करने के लिए शशांक ने एफएमजीई की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता का परचम लहराकर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया। शशांक की सफलता पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक विजय शंकर दुबे, शिक्षिका रश्मि प्रभा, शिक्षक विनय तिवारी, सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक सीओ पुन्नूस सहित सैकड़ों लोगों से बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।