Mock Drill in Bihar Districts Amid Security Concerns Post-Pahalgam Terror Attack आपदा से बचाव के लिए चलाए जाते पुर्नवास कार्यक्रम, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMock Drill in Bihar Districts Amid Security Concerns Post-Pahalgam Terror Attack

आपदा से बचाव के लिए चलाए जाते पुर्नवास कार्यक्रम

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।आपदा से बचाव के लिए चलाए जाते पुर्नवास कार्यक्रमआपदा से बचाव के लिए चलाए जाते पुर्नवास कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 7 May 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
आपदा से बचाव के लिए चलाए जाते पुर्नवास कार्यक्रम

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बन रहे हालात के मद्देनजर सूबे के पांच-छह जिलों में मॉक ड्रिल बुधवार को होना है। लेकिन सीवान में नहीं कराया जाएगा। जिले में आपदा से बचाव के लिए जिला स्तर पर, जिला आपदा प्रबंधन योजना के अनुसार, कई प्रकार के उपाय किए जाते हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इन उपायों में आपदा जोखिम का आकलन, तैयारी, प्रतिक्रिया व पुनर्वास शामिल हैं। बताते हैं कि आपदा प्रबंधन दल को प्रशिक्षित करने के साथ ही सार्वजनिक जागरुकता कार्यक्रम व नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाते हैं। आपदा पूर्व चेतावनी प्रणाली को विकसित करते हुए संभावित आपदाओं के बारे में चेतावनी दी जाती है।

आपदा से बचाव के लिए जिला स्तर पर सर्वप्रथम आपदा जोखिम का आकलन किया जाता है। इस क्रम में संभावित आपदाओं जैसे कि बाढ़, सूखा, भूकंप समेत अन्य प्राकृतिक आपदाओं का विश्लेषण किया जाता है। फिर उसी के अनुरुप आपदा प्रबंधन योजना को लागू किया जाता है, जहां प्रत्येक विभाग व स्थानीय प्रशासन की भूमिकाएं निर्धारित होती हैं। इस क्रम में आपदा से बचाव के लिए राहत व बचाव अभियान चलाए जाते हैं। वहीं, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाता है। चिकित्सा सहायता प्रदान करने के साथ ही आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाता है। प्रभावित लोगों को पुनर्वासित किया जाता है। इसके साथ ही घरों व बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण किया जाता है। सामाजिक स्तर पर प्रभावित लोगों की आर्थिक व सामाजिक पुनर्प्राप्ति में मदद की जाती है। जिला, प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा सामाजिक स्तर पर कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी आपदा से बचाव के लिए आगे आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।