Mysterious Death of Young Woman in Habibnagar Father Withdraws Allegations Against Local Councilor एसपी को आवेदन देकर एफआईआर की गलती सुधार की मांग, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMysterious Death of Young Woman in Habibnagar Father Withdraws Allegations Against Local Councilor

एसपी को आवेदन देकर एफआईआर की गलती सुधार की मांग

हुसैनगंज के हबीबनगर में एक युवती की जलकर मौत का मामला सामने आया। पिता हरेराम बीन ने पहले कुछ लोगों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने साजिशन उसे जलाया। लेकिन बाद में उन्होंने जिले के पार्षद हरिलाल गुप्ता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 22 April 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
 एसपी को आवेदन देकर एफआईआर की गलती सुधार की मांग

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हबीबनगर में विगत 6 अप्रैल को युवती के जलकर मरने का मामला सामने आया था जिसमें पिता हरेराम बीन ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर साजिशन जलाने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने आवेदन में लिखा था कि स्थानीय जिला पार्षद हरिलाल गुप्ता ने साजिशन पोस्टमार्टम नहीं होने दिया एवं सादे कागज पर हस्ताक्षर ले लिया था। इस मामले में हुसैनगंज पुलिस ने 12 अप्रैल को एफआईआर दर्ज किया था। अब इस मामले में नया मोड आया है। मृतक युवती के पिता हरेराम बीन ने सोमवार को सीवान एसपी ऑफिस में पुनः आवेदन देकर बताया कि पूर्व में हुसैनगंज थाने में दिए गए टंकित आवेदन को उन्होंने पढ़ा नहीं था और थाने में दे दिया था जिसपर एफआईआर भी हुआ है। उन्हें बाद में ज्ञात हुआ कि उक्त आवेदन में स्थानीय जिला पार्षद हरिलाल गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया है। जिसके बाद उन्होंने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि स्थानीय जिला पार्षद ने उनकी जली हुई पुत्री को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया था और किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया और न ही किसी तरह के सादे कागज पर हस्ताक्षर लिया है। इस मामले में उन्होंने स्थानीय जिला पार्षद को निर्दोष बताते हुए उनपर कार्यवाही नहीं किए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।