मैरवा नगर पंचायत में दो वर्ष बाद भी नहीं खुला आरटीपीएस कांउटर
मैरवा नगर पंचायत में दो वर्ष बाद भी आरटीपीएस काउंटर नहीं खुल सका है। तकनीकी समस्याओं के कारण काम रुका हुआ है। नगर पंचायत प्रशासन को उम्मीद है कि अगले महीने काउंटर खुल जाएगा, जिससे 30,000 से अधिक लोगों...

मैरवा, एक संवाददाता। नगर पंचायत में दो वर्ष बाद भी आरटीपीस काउंटर नहीं खुल सका है। दो वर्ष पूर्व काउंटर खोलने की तैयारी को लगभग पूर कर लिया गया। जिसके बाद बेलट्रोन कंपनी का कर्मचारी भी नगर पंचायत में आ गया। कर्मचारी को अब तक लागिन पार्सवर्ड के साथ तकनीकी समस्या का समाधान नहीं होने से काम रूका हुआ है।हालाकिं काउंटर को खोलने के संबंध में नगर पंचायत में पत्र आने की जानकारी दी जा रही है।इसको लेकर नगर पंचायत प्रशासनिक भवन में काउंटर बनाए जाने की उम्मीद है। अगले माह में काउंटर कार्य करने लगेगा। नगर पंचायत में जन्म,मृत्यु,जाति,आय,निवास आदि प्रमाण पत्र,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,राशन कार्ड आदि सेवाओं के लिए अब नगर के लोगों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद थी।आरटीपीएस के आने वाले दिन में खुलने से 20 प्रकार की सुविधाएं सामान्य नागरिकों को अब नगर पंचायत कार्यालय में ही निर्धारित समय के अंदर मिल सेकगा। जिसमें आरटीपीएस के तहत आने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सकेगी आरटीपीएस काउंटर को खोलने के लिए दो वर्ष पूर्व नगर पंचायत कार्यालय में सरकार व नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा निर्देश दिया गया था। नगर पंचायत में कंप्यूटर संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करने के साथ हीं काउंटर संचालन के लिए वेल्ट्रान की ओर से कर्मियों को भेजा गया। जिसके बाद आरटीपीएस काउंटर खुलने की आस नगर के लोग लगाये बैठे है। इस काउंटर शुरू होने से नगर के13 वार्ड के करीब 30 हजार से लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। प्रथम चरण में नगर क्षेत्र के लोगों को कुल 20 प्रकार की सुविधाएं एक ही काउंटर मिलने की संभावना है। इस संबंध में ईओ रवि शंकर ने बताया कि नगर पंचायत में आरटीपीएस काउंटर नहीं खुल सका है। हालाकिं कर्मचारी आ गया है। कांउटर के संबंध में पत्र भी आया है। कुछ दिनों में काउंटर खुलने की संभवना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।