Schools in Siwan Ordered to Start Morning Sessions Due to Heat अप्रैल माह में गणित व भाषा समेत चार विषयों का हो रहा कक्षाओं में रिविजन, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSchools in Siwan Ordered to Start Morning Sessions Due to Heat

अप्रैल माह में गणित व भाषा समेत चार विषयों का हो रहा कक्षाओं में रिविजन

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।ग ने गर्मी व तेज धूप को लेकर जिले के सभी स्कूलों को मॉर्निंग संचालन का आदेश जारी किया है। 7 अप्रैल सोमवार से 1 जून तक जिले के सभी स्कूलों के संचालन का समय सुबह 6.30 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 8 April 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
अप्रैल माह में गणित व भाषा समेत चार विषयों का हो रहा कक्षाओं में रिविजन

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग ने गर्मी व तेज धूप को लेकर जिले के सभी स्कूलों को मॉर्निंग संचालन का आदेश जारी किया है। 7 अप्रैल सोमवार से 1 जून तक जिले के सभी स्कूलों के संचालन का समय सुबह 6.30 से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धिारित किया गया है। साथ ही सभी प्रारंम्भिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के मॉडल टाईम टेबल भी निर्धिारित किए गए हैं। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से अप्रैल महीने में पुराने सत्र की पढ़ाई की रिविजन का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा कि सभी सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक अप्रैल महीने में पुराने सत्र की पढ़ाई का ही रिवीजन कराया जाएगा। इसके बाद नए शत्रु शुरू होने से पहले इस रिवीजन क्लास की भी स्कूल स्तर पर परीक्षा ली जायेगी। इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने 6 अप्रैल को पत्र जारी किया है। डीईओ को भेजे गए पत्र में निदेशक ने इस बात का उल्लेख किया है कि अप्रैल माह में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल अवधि में पूर्व में पढ़ाए गए विषयों का रिविजन करया जायेगा। इस क्रम में मध्यांतर से पूर्व व मध्यांतर के बाद गणित, भाषा, विज्ञान व पर्यावरण व सामाजिक विज्ञान विषयों का रिविजन कराया जायेगा। एचएम व प्रभारी एचएम के नेतृत्व में रुटिन में घंटीवार रिविजन का विषय निर्धारित शिक्षकों द्वारा किया जायेगा। अप्रैल में रिविजन समाप्त होने के बाद नए सत्र के पाठ्यक्रम व रुटिन के अनुसार, एचएम व प्रभारी एचएम संचालित करेंगे। 9 से 12 वीं तक की कक्षाओं का संचालन निर्धारित रुटिन के अनुसार होगा। वहीं पढ़ाई के क्रम में आवश्यकतानुसार, पूर्व में पढ़े गए पाठों का कक्षा 9 से 12 तक में भी रिविजन कराया जा सकता है। चेतना सत्र में 52 सेकेंड का राष्ट्रगान व 3-4 मिनट का बिहार राज्य प्रार्थना जिले के सभी सभी प्रारंम्भिक व माध्यमिक स्कूलों में सुबह 6.30 से 7 बजे तक चेतना सत्र में 52 सेकेंड के राष्ट्रगान समेत कई कार्यक्रम होंगे। इस क्रम में तीन से 4 मिनट की बिहार राज्य प्रार्थना, 5 मिनट का व्यायाम, योग, ध्यान व मौन, दो मिनट का आज का विचार, 3 मिनट में संविधान की प्रस्तावना, 2 मिनट में सामान्य ज्ञान के प्रश्न, 3 मिनट में एक छात्र व शिक्षक की अभिव्यक्ति, 3 मिनट में प्रेरक प्रसंग, 4 मिनट में प्रमुख समाजार वादन के साथ छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्लास रूम में लिए प्रस्थान करेंगे। 7 से 7.40 की पहली घंटी में गणित विषय का रिविजन, 7.40 से 8.20 में भाषा विषयों में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू का रिविजन, 8.20 से 9 बजे तक की घंटी में विज्ञान व पर्यावरण विषय का रिविजन कराया जायेगा। सुबह 9 बजे से 9.40 तक की अवधि में मध्यान्तर के दौरान प्रारंम्भिक स्कूलों में एमडीएम का संचालन होगा। इसके उपरांत 9.40 से 10.20 तक सामाजिक विज्ञान का रिविजन, 10.20 से 11 बजे तक पुन: गणित विषयों का रिविजन, 11 से 11:40 तक भाषा विषयों में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू का रिविजन कराया जायेगा। वहीं, 11.40 से 12.20 तक की घंटी में छात्र-छात्राओं की रुचि के अनुसार, खेल-कूद समेत अन्य गतिविधियां होंगी जबकि 12.20 से 12.30 तक की अंतिम घंटी में एचएम दैनिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अगले कार्यदिवस की कार्य योजना तैयार करेंगे। क्या कहते डीईओ डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों में विभागीय निर्देशानुसार, पहली से आठवीं तक की कक्षा में पुराने सत्र की पढ़ाई का ही रिवीजन अप्रैल महीने में कराया जा रहा है। गणित व भाषा समेत चार प्रमुख विषयों का रिविजन कराया जा रहा है। नए शत्रु शुरू होने से पहले रिवीजन क्लास की स्कूल स्तर पर परीक्षा ली जायेगी। रिविजन के बाद नए सत्र के पाठ्यक्रम व रुटिन के अनुसार, एचएम व प्रभारी एचएम संचालित करेंगे। 9 से 12 वीं तक की कक्षाओं का संचालन निर्धारित रुटिन के अनुसार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।