जिले में धीरे-धीरे फिर से एक से दो डिग्री बढ़ेगा तापमान
सीवान में पिछले दो सप्ताह से तापमान में गिरावट आई थी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन अगले सप्ताह तापमान फिर से 42 डिग्री तक पहुँचने की संभावना है। मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पिछले दो सप्ताह से तापमान नीचे गिरने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लेकिन, आने वाले एक सप्ताह में फिर से तापमान 42 डिग्री पहुंचने की संभावना है। इससे फिर से एक बार लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। बताते चलें कि सोमवार की रात बारिश होने के बाद मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री से 34 डिग्री के आसपास रहा। वहीं बुधवार से लगातार दो से तीन डिग्री तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। इस प्रकार से हर दिन दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ेगा। अब धीरे-धीरे बारिश जैसे स्थिति समाप्त होने के कगार पर है।
ऐसे में लगातार गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान में कभी-कभार बादल भी छाए रहेंगे और धूप होने पर काफी गर्मी महसूस होगी। ऐसे में, मौसम में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। क्योंकि, अचानक धूप, गर्मी और फिर छाव होने से खानपान और पेय पदार्थों पर विशेष ध्यान देना होगा। नहीं तो बीमारियों की चपेट में जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।