Severe Rainstorm Causes Power Outages and Crop Damage in Raghunathpur तेज आंधी और बारिश से 18 घंटे बिजली सप्लाई रही ठप, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSevere Rainstorm Causes Power Outages and Crop Damage in Raghunathpur

तेज आंधी और बारिश से 18 घंटे बिजली सप्लाई रही ठप

रघुनाथपुर में सोमवार की रात तेज हवा और बारिश से किसानों को भारी परेशानी हुई। आंधी में पेड़ों की टहनियाँ बिजली के तारों पर गिरने से फॉल्ट हो गया। सुबह से बिजली कंपनी के इंजीनियर मरम्मत में लगे रहे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 7 May 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
 तेज आंधी और बारिश से 18 घंटे बिजली सप्लाई रही ठप

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड में सोमवार की संध्या करीब 8 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई तो किसानों को बहुत परेशानी हुई। रात में फिर एक-डेढ़ बजे के करीब आंधी के साथ हुई बारिश ने पेड़ों से आम के टिकोले झाड़ दिए। कई स्थानों में लगे बिजली के तार पर पेड़ों की डाली टूट कर गिर गई है। तार पर पेड़ की टहनियां गिरने से 11000 वोल्ट के बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए। कई जगह फॉल्ट भी हो गया। सुबह से ही इसे ठीक करने में जुटे बिजली कंपनी के इंजीनियर और मानव बल परेशान रहे। दोपहर ढाई-3 बजे के करीब बिजली की सप्लाई शुरू हो सकी।

बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को पूरी रात लोग परेशान तो थे ही, मंगलवार बिजली नहीं रहने के चलते लोगों के दैनिक कार्य ठप हो गए थे। इससे इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय में बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इधर, बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बिजली तार पर कई जगह डाली गिरने से फॉल्ट हो गया था। उमस भरी गर्मी से मिली राहत आंधी के साथ बारिश होने से कई किसानों के गेहूं के दौनी के बाद खेत-खिलहान में रखे गेहूं के बोझे और भूसा भींग गए। हालांकि, लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिल गई। बिजली की सप्लाई ठप रहने से मोबाइल तक डिस्चार्ज हो गए थे। घरों के छत की टंकियों के पानी भी खत्म हो गए थे। इससे नहाने में परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि, बारिश से सब्जियों व पशुओं के लिए उगाए गए चारे की फसल को फायदा जरूर पहुंचा है। किसानों ने बताया कि काटकर रखी गई अरहर की फसल भी भींग गई है। जिसे पीटकर उससे दाने निकालने का काम चल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।