Thieves Steal 13 Bags of Rice from Government School in Badram Village बड़रम विद्यालय से 13 बोरी चावल की चोरी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsThieves Steal 13 Bags of Rice from Government School in Badram Village

बड़रम विद्यालय से 13 बोरी चावल की चोरी

हुसैनगंज के बड़रम गांव में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय से चोरों ने स्टोररूम का ताला तोड़कर 13 बोरी चावल चुरा लिया है। प्रधानाध्यापक ने थाने में आवेदन देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 24 April 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
बड़रम विद्यालय से 13 बोरी चावल की चोरी

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय से स्टोररूम का ताला तोड़कर चोरों ने 13 बोरी चावल की चोरी कर ली है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक वशिष्ठ कुमार सिंह ने हुसैनगंज थाने के आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जब सुबह में साढ़े छह बजे विद्यालय में पहुंचे तो स्टोररूम का ताला गायब था और अंदर रखा 13 बोरी चावल भी गायब है जिसकी कुल मात्रा 650 किलोग्राम है। उन्होंने उसी समय शिक्षक, सरपंच, मुखिया व अध्यक्ष को बुलाकर उन्हें इस घटना से अवगत कराया एवं 112 पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर चोरी हुए चावल को बरामद करने के संबंध में लिखा। हुसैनगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।