Tragic Loss in Ragunathpur Nitish Bhardwaj s Untimely Death Shocks Family and Community पिता - पुत्र की मौत से रघुनाथपुर बाजार में पसरा मातम, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Loss in Ragunathpur Nitish Bhardwaj s Untimely Death Shocks Family and Community

पिता - पुत्र की मौत से रघुनाथपुर बाजार में पसरा मातम

रघुनाथपुर में नीतीश भारद्वाज, जो छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था, की अचानक मृत्यु ने परिवार और समुदाय में शोक की लहर पैदा कर दी है। नीतीश की पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं। परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 27 March 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
पिता - पुत्र की मौत से रघुनाथपुर बाजार में पसरा मातम

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। रधुनाथपुर बाजार के नीतीश भारद्वाज छह भाई-बहनों में दूसरे नम्बर पर था। नीतीश भारद्वाज हाल ही में अपनी पत्नी को भी बथुआ बाजार अपने कार्यस्थल पर लेकर गया था। नीतीश को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिनमें एक दो बेटा व एक बेटी शामिल हैं। पूरे परिवार में नीतीश और उसके पिता ही कमाऊ सदस्य थे। सभी तीन भाइयों में बड़ा नीतीश और उसके पिता के इस तरह से चले जाने से परिवार में कोहराम मच गया है। नीतीश के एक मित्र प्रमोद ठाकुर ने कहा कि उसके इस तरह से चले जाने पर मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है। इधर, सूचना मिलने पर परिवार के सभी सदस्य कुशीनगर रवाना हो गए हैं। पूरा घर सुनसान ही पड़ा है। मोहल्ले के लोग भी रो रहे हैं। लोगों का कहना है कि उसका टीचर में नौकरी हो जाने के बाद से परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन , अचानक इस तरह के हादसे पूरा परिवार गम मे डूब गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।