Railway Employees Protest in Bhagalpur Demanding 28-Point Charter विभिन्न मांगों को लेकर जताया विरोध , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRailway Employees Protest in Bhagalpur Demanding 28-Point Charter

विभिन्न मांगों को लेकर जताया विरोध

भागलपुर में रेल कर्मचारियों ने 28 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आल इंडिया रेल फेडरेशन और ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने मल्टी डिसिप्लिनरी कमेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 29 April 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न मांगों को लेकर जताया विरोध

भागलपुर। 28 सूत्रीय मांगों को लेकर रेल कर्मचारियों ने आल इंडिया रेल फेडरेशन व ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू) के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को रेल कर्मचारी भागलपुर कोचिंग यार्ड के पास एकत्रित हुए। क्र-लॉबी में मल्टी डिसिप्लिनरी कमेटी की रिपोर्ट के मनमाने तरीके से लागू किए जाने का विरोध कर्मचारियों ने किया। सोमवार के प्रदर्शन का नेतृत्व ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा के शाखा सचिव चंदन कुमार ने किया। कर्मचारियों ने रनिंग स्टाफ की सुविधाओं में सुधार, महिला स्टाफ के लिए विशेष सुविधाएं के लिए मांग की। इसी के साथ कर्मचारियों को सस्पेंड कर मालदा बुलाने की प्रथा को बंद करने की मांग की। प्रदर्शन में मुख्य रूप से ईआरएमयू के सहायक सचिव अमृतेश झा, आरके पोद्दार, विद्यानंद विनय, बिपिन कुमार, संगठन सचिव अरविंद सिन्हा, रोहित कुमार, अजय सिंह, अजीत सिंह, हितेश सिंह, अभिजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।