यात्रियों को जंक्शन से पंद्रह घंटे तक गोरखपुर जंक्शन के लिए नहीं मिली कोई ट्रेन
सीवान जंक्शन पर रविवार को ट्रेनों का संचालन बाधित होने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गोरखपुर जाने के लिए यात्रियों को 15 घंटे तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। कई ट्रेनें निरस्त और मार्ग...

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर रविवार की सुबह ट्रेनों का सुचारू रूप से संचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को जंक्शन से पंद्रह घंटे तक गोरखपुर जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं मिली। यात्री गोरखपुर, देवरिया, चौरी-चौरा सहित अन्य स्टेशन जाने के लिए गाड़ियों के आने का घंटों इंतजार करते हुए। हालात यह रहा कि विभिन्न प्लेटफार्मों पर यात्री बैठकर या सोकर अपना समय बीताए। सबसे अधिक परेशानी परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को हुई। ट्रेनों की देरी, निस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन के कारण बुजूर्ग भी परेशान रहे। बताया गया कि सीवान जंक्शन से गोररखपुर जंक्शन के लिए पहली ट्रेन रविवार की अहले सुबह 2.12 बजे बरौनी से चलकर लखनऊ को जाने वाली गाड़ी संख्या 15203 लखनऊ-बरौनी रही। हालांकि, इस बीच रूट के भटनी जंक्शन के लिए ट्रेनों का आवागमन जारी रहा। कई यात्री इन ट्रेनों से अगले स्टेशन के लिए यात्रा प्रारंभ किए जबकि कई अपनी यात्रा निरस्त कर दिए। रविवार को इन गाड़ियों को किया गया था निरस्त -गाड़ी संख्या 55041 सीवान से चलकर गोरखपुर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन। -गाड़ी संख्या 55056 गोरखपुर जंक्शन से छपरा जंक्शन को जाने वाली गोरखपुर-छपरा पैसेंजर ट्रेन। -गाड़ी संख्या15028 गोरखपुर से संभलपुर को जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस। -गाड़ी संख्या 55037 सीवान पैसेंजर ट्रेन। -गाड़ी संख्या 55035 सीवान से चलकर गोरखपुर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन। इन गाड़ियों का किया गया है मार्ग परिवर्तन -गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली से चलकर बरौनी जंक्शन को जाने वाली बरौनी क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन। -गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली से चलकर दरभंगा को जाने वाली दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन। -गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली नई स्पेशल ट्रेन। -गाड़ी संख्या 02563 बरौनी जंक्शन से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन। देर से चल रही गाड़ियां -गाड़ी संख्या 13019 हाबड़ा से चलकर काठगोदाम को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस 3.30 घंटे की देरी से। -गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम से चलकर हाबड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस 6.30 घंटे की देरी से। -गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 6.20 घंटे की देरी से। -गाड़ी संख्या 12553 सहरसा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस 5.30 घंटे की देरी से। गाड़ियों के निरस्त व मार्ग परिवर्तन का यह है कारण बताया गया कि गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण को लेकर स्थानीय रूट पर संचालित कई गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा है। कई महत्वपूर्ण गाड़ियां निरस्त हैं तो कई परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं। रूट पर गाड़ियों के परिचालन में सुगमता और मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार व सुदृढ़ीकरण को लेकर डोमिनगढ़-गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के तहत गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य, 27 अप्रैल से 03 मई तक नॉन इंटरलॉक कार्य व 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किए जाने के कारण गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ने की बात पहले ही रेलवे की ओर से बतायी गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।