Son sexually abused mother threatening BPSC teacher in Khagaria Bihar cheated by boyfriend बेटे ने किया यौन शोषण, मां दे रही धमकी; खगड़िया में बीपीएससी टीचर को बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Son sexually abused mother threatening BPSC teacher in Khagaria Bihar cheated by boyfriend

बेटे ने किया यौन शोषण, मां दे रही धमकी; खगड़िया में बीपीएससी टीचर को बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा

  • दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाते हैं। दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिया। अब शादी से इनकार कर रहा है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, खगड़ियाSat, 5 April 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
बेटे ने किया यौन शोषण, मां दे रही धमकी; खगड़िया में बीपीएससी टीचर को बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा

बिहार के खगड़िया में बीपीएससी महिला शिक्षक के यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। परबत्ता थाना के लगार पंचायत स्थित उत्क्रमित हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षिका द्वारा शादी का झांसा देकर एक शिक्षक पर महीनों से यौन शोषण करने का आरोप लगायी है। इस घटना को लेकर पीड़ित शिक्षिका द्वारा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में शिक्षिका द्वारा बताया गया कि इस स्कूल में कार्यरत शिक्षक अंकित राय एक शिक्षिका को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसी बीच शादी का झांसा देते हुए उसके साथ महीनों से यौन शोषण करता रहा।

आरोपी शिक्षक अंकित गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर गांव निवासी स्व फूलचंद पंडित का पुत्र है। दोनों के बीच कई माह से अफेयर चल रहा था। इस दौरान प्रेमी ने शिक्षिका के साथ कई बार फिजिकल रिलेशन बनाया जब शिक्षिका द्वारा उक्त शिक्षक पर शादी करने का दवाब बनाने लगा तो शिक्षक द्वारा शादी करने से आना कानी करने लगा। जब ज्यादा जोर दिया तो वह शादी करने से इनकार कर दिया। धीरे-धीरे यह बात शिक्षक के परिजनों तक पहुंची।

ये भी पढ़ें:जिससे वो बात करता था, उससे और भी लड़के बात करते थे; लव अफेयर मेें युवक की हत्या

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी की मां उसे धमकी दे रही है। दरअसल अंकित कुछ दिनों से गायब है। शुक्रवार को उसकी मां ने अपने शिक्षक पुत्र के स्कूल से घर नहीं पहुंचने की बात कहते हुए मोबाइल पर कहा कि अगर शिक्षक पुत्र घर नहीं पहुंचा तो पीड़ित शिक्षिका को केस में फंसा देने की धमकी दे दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित शिक्षिका ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें:ननद ने भाभी की बहन की मांग में डाला सिंदूर, 5 माह के रिलेशनशीप के बाद रचाई शादी

इस मामले में अंकित कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे अपना पक्ष मीडिया से सामने नहीं रखेंगे लेकिनष परबत्ता थाने में अपना पक्ष रखेंगे। यह भी स्वीकार किया कि थाना पर बुलाया गया है। वहीं शिक्षका ने बताया कि उनके साथ गलत हुआ है। मजबूरी में थाना पर जाना पड़ा। हालांकि वह अभी भी अपने प्रेमी के साथ शादी कर रहने को तैयार है।

ये भी पढ़ें:शादी से पहले बीपीएससी टीचर का कांड; 10वीं छात्रा के साथ फरार, स्कूल में बवाल