speed havoc in Bihar: uncontrolled Scorpio hit to Barati Loaded auto in which two died including maternal grandfather and grandson and 4 injured बिहार में हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो में मारी ठोकर, बारात जा रहे नाना-नाती की मौत, 4 घायल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsspeed havoc in Bihar: uncontrolled Scorpio hit to Barati Loaded auto in which two died including maternal grandfather and grandson and 4 injured

बिहार में हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो में मारी ठोकर, बारात जा रहे नाना-नाती की मौत, 4 घायल

बिहार रफ्तार के कहर ने कोसी और सीमांचल में सोमवार की सुबह तक 7 लोगों की जान ले ली है। प्रदेश के डिप्टी सीएमम सह वित्त मंत्री के जिले कटिहार में हादसे में पांच मौत की घटना घटी वहीं सुपौल में भी हादसे...

Sunil Abhimanyu पिपरा(सुपौल)। एक संवाददाता, Mon, 22 Feb 2021 12:02 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो में मारी ठोकर, बारात जा रहे नाना-नाती की मौत, 4 घायल

बिहार रफ्तार के कहर ने कोसी और सीमांचल में सोमवार की सुबह तक 7 लोगों की जान ले ली है। प्रदेश के डिप्टी सीएमम सह वित्त मंत्री के जिले कटिहार में हादसे में पांच मौत की घटना घटी वहीं सुपौल में भी हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।  एनएच 327 ई पर पिपरा-सुपौल लिटियाही बड़ी नहर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

हादसा रविवार रात लगभग 11 बजे  की है। सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी वार्ड 10 भुराही के कालीचरण मंडल के पुत्र विद्यानंद मंडल की बारात त्रिवेणीगंज अरहा गांव जा रही थी। सभी बाराती अलग-अलग ऑटो में सवार थे। लिटियाही के पास सामने से आ रहे स्कार्पियो ने बारातियों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार कालीचरण मंडल(50) और उनका नाती रविन मंडल(12) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रवीन के पिता जयप्रकाश मंडल, उपेंद्र मंडल सहित दो अन्य सवार घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। 

बारातियों और अन्य लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने कालीचरण मंडल और रविन को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।  उधर , घटना के बाद स्कार्पियो का चालक और सवार वाहन को पेट्रोल पंप के पास लगाकर फरार हो गए। हादसे के बाद बारात भी वापस लौट गई। दूल्हे और दुल्हन के घर मातम पसरा हुआ है।