Passing Out Parade Marks Completion of Training for 38 SSB Recruits in Assam सुपौल : बॉर्डर की सुरक्षा के लिए 38 जवान तैयार, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPassing Out Parade Marks Completion of Training for 38 SSB Recruits in Assam

सुपौल : बॉर्डर की सुरक्षा के लिए 38 जवान तैयार

आसनपुर कुपहा में एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में 12 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण पूरा करने पर 38 प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। प्रशिक्षु जवान अब देश की सेवा में योगदान देंगे। डीआईजी संजय कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 18 April 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : बॉर्डर की सुरक्षा के लिए 38 जवान तैयार

निर्मली, एक संवाददाता। आसनपुर कुपहा स्थित एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र में 12 सप्ताह के कठिन परिश्रम के बाद 38 प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण पूरा होने पर गुरुवार को पासिंग आउट परेड कराई गई। इसमें तैयार जवान आज के बाद देश की सेवा में अपना योगदान लेंगे। इस दौरान प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न बॉर्डर पर ड्यूटी के लिए एसएसबी के 38 जवान तैयार हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु जवानों ने पहले परेड करते हुए डीआईजी संजय कुमार शर्मा को सलामी दी। इस दौरान दौरान सभी 38 जवानों को संविधान एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। डीआईजी ने कहा कि मुख्य परेड कमांडर ने बहुत कम समय और विपरीत स्थिति में बेहद उम्दा प्रदर्शन कराया है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण जवानों को जिंदगी भर याद रहेगा। जिस जोश और मेहनत के साथ तैयारी की गई है यह सराहनीय है। उन्होंने जवानों को अपने परिवार के माता-पिता और समाज के प्रति भी ध्यान रखने की सलाह दी। कहा कि विभिन्न राज्यों से आए 38 जवानों को प्रशिक्षण दिया गया। इन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के बाद मुख्य आरक्षी की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया है। पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान देश सेवा में पहली बार योगदान देने जा रहे सभी नव आरक्षी जवानों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में जवानों के परिजन कार्यक्रम में मौजूद रहे। देश सेवा में पहली बार योगदान करने जा रहे नव आरक्षी जवान के परिजनों में खुशी के आंसू छलक गए। जवानों के माता-पिताने कहा अपने बेटे को देश सेवा में समर्पित करके गर्व से सीना चौड़ा हो गया है। कहा कि यह खुशी के आंसू है। कठिन परिश्रम के बाद बेटे ने आज देश सेवा में अपना योगदान दिया है। देश की रक्षा में जान भी गंवानी पड़ी तो कोई प्रभाव नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।