सुपौल : 660 बोतल शराब की गई बरामद
सरायगढ़ में पुलिस ने गुप्त सूचना पर एनएच 27 पर झाझा के एक होटल के पास वाहन चेकिंग के दौरान 660 बोतल नेपाली शराब बरामद की। पुलिस ने एक कार को रोका, लेकिन चालक भाग गया। कार की तलाशी में शराब मिली, और...

सरायगढ़। पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार की शाम एनएच 27 पर झाझा में एक होटल के पास से एक कार से 660 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि एनएच 27 पर झाझा में एक होटल के पास से पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार को आते देखा गया। पुलिस ने चालक को कार रोकने का इशारा किया तो वह कार खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। इसके बाद पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो 660 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। बताया कि बरामद शराब, कार मालिक और अज्ञात तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फरार तस्कर का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।