अतिक्रमण की चपेट में है ग्रामीण सड़क
गोठबरूआरी पंचायत के जगतपुर गांव में सड़क अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। इससे खासकर वाहन चालकों और स्कूल जाने वाले बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़कों को...

गोठबरूआरी पंचायत के जगतपुर गांव का हाल अतिक्रमण के कारण बराबर लोग होते हैं दुर्घटना के शिकार सुपौल। सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क अतिक्रमण का मामला दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। लोगों की मानें तो कई गांव में मुख्य सड़क से बस्ती पर जाने वाली सड़कों को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। गोठबरूआरी पंचायत के जगतपुर गांव में सड़क अतिक्रमण रहने के कारण खासकर वाहन चालक और स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने कहा कि जगतपुर बस्ती के मुख्य मार्ग स्वतंत्रता सेनानी पथ, स्व. रंधीर वर्मा पथ, मध्य विद्यालय से चित्रगुप्त मंदिर पथ के अलावा कई रास्तों में वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर मवेशी सहित कई सामान रख देते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बस्ती अतिक्रमण की चपेट में रहने के साथ-साथ बस्ती से निकलने वाले मुख्य सड़क पर पहुंचने में दोनों तरफ दिखाई नहीं पड़ने के कारण 18 नंबर मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहन से टक्कर होती रहती है, जिसके कारण लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से विशेष अभियान चलाकर सड़क चौड़ीकरण करने और मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है, ताकि वाहन चालक सहित अन्य लोगों को कोई परेशानी नहीं हो सके। उधर, सीओ आनंद कुमार मंडल ने कहा कि लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए जांच कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।