कमरे का ताला तोड़ नकद-जेवरात ले उड़े चोर
बलुआ बाजार के ललितग्राम थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत में चोरों ने 65 हजार नगद और तीन लाख से अधिक के जेवरात की चोरी की। गृहस्वामी उपेन्द्र मेहता के कमरे का ताला तोड़कर चोरी की गई। घटना की जानकारी...

बलुआ बाजार, एक संवाददाता। ललितग्राम थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत के वार्ड 10 में मंगलवार की रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर 65 हजार नगद सहित तीन लाख से अधिक के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। बताया जाता है कि गृहस्वामी उपेन्द्र मेहता बगल के कमरे में ताला लगाकर दूसरे कमरे में सपरिवार सो गया। रात लगभग दो बजे जब गृहस्वामी शौच के लिए अपने कमरे से बाहर निकला तो देखा बगल के कमरे का ताला टूटा है। कमरे के अंदर जाने पर सामान इधर-उधर बिखरे थे। कमरे से दो बक्सा, वीआईपी और बैग गायब थे। इसके बाद गृहस्वामी ने परिजनों को जगाया और घटना की जानकारी दी। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इस बीच पड़ोस के ही कुछ लोग जब अपने मक्का की खेत की तरफ गए तो देखा वहां बक्सा और वीआईपी है। बक्सा और वीआईपी का ताला टूटा था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गृहस्वामी को दी। सूचना पर गृहस्वामी वहां पहुंचे देखा बक्सा और वीआईसी से सामान गायब है। उन्होंने बताया कि चोरों ने 65 हजार नगद, जेवरात, कपड़ा बर्तन सहित तीन लाख से अधिक के सामानों की चोरी कर ली है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोरी की घटना में बढ़ोतरी होने लगी है। पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। उधर, थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।