Tejashwi Yadav ready to debate with Amit Shah said Biha elections only when BJP want अमित शाह से बहस को तैयार तेजस्वी यादव, कहा- BJP इशारा करेगी तब बिहार में चुनाव होंगे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav ready to debate with Amit Shah said Biha elections only when BJP want

अमित शाह से बहस को तैयार तेजस्वी यादव, कहा- BJP इशारा करेगी तब बिहार में चुनाव होंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि वह अमित शाह से बहस की चुनौती स्वीकार करते हैं। वे जहां कहेंगे वहां बहस को तैयार हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी चुनाव आयोग को जब कहेगी तब बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 1 April 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
अमित शाह से बहस को तैयार तेजस्वी यादव, कहा- BJP इशारा करेगी तब बिहार में चुनाव होंगे

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में चुनाव कब होना है यह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हाथ में है। बीजेपी जब चुनाव आयोग को इशारा करेगी तभी बिहार में चुनाव हो जाएंगे। तेजस्वी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगाते हुए उनसे बहस की चुनौती भी स्वीकार की। आरजेडी नेता ने कहा कि शाह उन्हें जहां बुलाएंगे, वहीं खड़े होकर उनसे बहस करेंगे।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि 20 साल तक जिन लोगों ने शोषण किया, बिहार के लोग इस बार उन्हें सबक सिखाएंगे और परिवर्तन करेंगे। अमित शाह के हालिया दौरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद हमने कहा था कि बीजेपी अपने सारे केंद्रीय मंत्री और ताकतों को बिहार में उतार देगी। इसी क्रम में शाह बिहार आए।

ये भी पढ़ें:लाज नहीं आती,गौ माता का चारा खा गए; लालू पर बरसे अमित शाह

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस राज्य में चुनाव होना है, वहां बीजेपी के नेता पहुंचते हैं। शाह भारत सरकार में दूसरे पावरफुल नेता हैं और फिर भी उनके आंकड़े सही नहीं होते हैं। शाह को झूठ बोलने की आदत और बिहार से सौतेला व्यवहार करना छोड़ना होगा। अगली बार जब भी वे बिहार आएं तो पूरी स्टडी करके आएं।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने पिछले 20 साल में एनसीआरबी के आधार पर बिहार में अपराध के आंकड़े गिनाए‌। साथ ही महागठबंधन सरकार के 17 महीने के कार्यकाल के दौरान की अपनी उपलब्धियां भी बताई। केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल पर उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक बिल है। आरएसएस के एजेंडे को थोपने की यह साजिश है।

ये भी पढ़ें:20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे; अमित शाह से लालू यादव का सवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सवाल पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमने उनके साथ काम किया है और हम उनकी स्थिति को देखकर चिंतित हैं। जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह तो बीजेपी के ही आदमी हैं। बीजेपी जैसा कहेगी, वैसा करेंगे।