Thoda Intezaar Ka Maza Lijiye Tejashwi Yadav reply on CM candidate question थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए... सीएम पद के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कुछ यूं दिया जवाब, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Thoda Intezaar Ka Maza Lijiye Tejashwi Yadav reply on CM candidate question

थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए... सीएम पद के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कुछ यूं दिया जवाब

महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम कैंडिडेट के सवाल पर कहा कि सभी बातें अभी नहीं बताई जा सकती हैं। थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 17 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए... सीएम पद के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कुछ यूं दिया जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पटना में गुरुवार को हुई महागठबंधन की पहली बैठक में सीएम कैंडिडेट पर कोई फैसला नहीं हु। बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर गोलमोल जवाब देते नजर आए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जब सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, 'थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए'। वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने तो इस सवाल को एनडीए की तरफ मोड़ लिया।

महागठबंधन की बैठक पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय में करीब 3 घंटे तक चली। इसमें आरजेडी, कांग्रेस के अलावा तीनों लेफ्ट पार्टियां (सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले) और मुकेश सहनी की वीआईपी के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट के सवाल पर कहा कि इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी बातें एक ही दिन में नहीं बता देंगे, थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए।

ये भी पढ़ें:कृष्णा अल्लावरु को लेफ्ट में बिठाकर कैसे कांग्रेस को राइट ट्रैक पर लाए तेजस्वी?

वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर किए गए सवाल पर बिहार कांग्रेस प्रभारी अल्लावरु ने कहा कि महागठबंधन के दलों में एकता और पूरी तरह स्पष्टता है। उन्होंने कहा, "कंफ्यूजन तो एनडीए में है। जहां कंफ्यूजन है, वहां यह सवाल किए जाने चाहिए।"

तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी, कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष बने

महागठबंधन की पहली बैठक में कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने का फैसला लिया गया। यह गठबंधन की सुप्रीम कमेटी होगी जो आगामी चुनाव को लेकर सभी तरह के फैसले लेगी। इस कमिटी का अध्यक्ष तेजस्वी यादव को बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:अभी बस खिड़की खुली है; महागठबंधन में पारस की एंट्री पर तेजस्वी बोले- आगे देखेंगे
ये भी पढ़ें:एक कदम आगे बढ़ी तेजस्वी की बात, पहली बैठक में कोऑर्डिनेशन कमिटी का नेतृत्व मिला

बता दें कि आरजेडी के नेता तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम कैेंडिडेट बता रहे हैं। हालांकि, अभी तक कांग्रेस की ओर से इस पर सहमति नहीं दी गई है। तेजस्वी को कोऑर्डिनेशन कमिटी की कमान सौंपे जाना इस ओर एक बड़ा कदम माना जा सकता है।