due to continuous fall in stock market investors started investing in gold etf शेयर मार्केट में लगातार गिरावट से निवेशक गोल्ड ईटीएफ में लगाने लगे पैसा, Budget Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबजट 2025 न्यूज़due to continuous fall in stock market investors started investing in gold etf

शेयर मार्केट में लगातार गिरावट से निवेशक गोल्ड ईटीएफ में लगाने लगे पैसा

  • देश के कुल 19 गोल्ड ईटीएफ हैं। पिछले साल की समान अवधि यानी फरवरी 2024 के मुकाबले इस बार इन्वेस्ट 98.53 फीसदी ज्यादा हुआ। फरवरी के अंत में गोल्ड ईटीएफ का एयूएम यानी कुल परिसंपत्तियां बढ़कर 55,677.25 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमThu, 20 March 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
शेयर मार्केट में लगातार गिरावट से निवेशक गोल्ड ईटीएफ में लगाने लगे पैसा

दुनियाभर के शेयर बाजारों में लगातार गिरावट के बीच भारत में फरवरी के दौरान गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में 1,979.84 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज हुआ। घरेलू स्तर पर गोल्ड ईटीएफ में लगातार 10वें महीने शुद्ध प्रवाह दर्ज हुआ है। इससे पहले पिछले साल अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ से शुद्ध निकासी दर्ज की गई थी।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी के अनुसार देश के कुल 19 गोल्ड ईटीएफ हैं। पिछले साल की समान अवधि यानी फरवरी 2024 के मुकाबले इस बार निवेश प्रवाह 98.53 फीसदी ज्यादा हुआ।

पिछले साल फरवरी माह 17 गोल्ड ईटीएफ में 997.22 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। वहीं, जनवरी 2025 के मुकाबले देखें तो निवेश प्रवाह में 47 फीसदी की गिरावट आई है। जनवरी 2025 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में रिकॉर्ड 3,751.42 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।

ये भी पढ़ें:₹1 लाख के पार हुई चांदी, अब सोने की बारी, आज भी टूटा रिकॉर्ड

55,677.25 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर एयूएम

सोने की कीमत में जोरदार तेजी और लगातार बढ़ते इन्वेस्ट के चलते फरवरी के अंत में गोल्ड ईटीएफ का एयूएम यानी कुल परिसंपत्तियां बढ़कर 55,677.25 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह एयूएम 28,529.88 करोड़ रुपये था जबकि जनवरी 2025 में यह 51,839.39 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

गोल्ड ईटीएफ में बढ़ता ट्रेंड

वैश्विक अनिश्चितता और शेयर बाजारों में लगातार गिरावट से निवेशक गोल्ड ईटीएफ में निवेश का रुख कर रहे हैं। सोने में बेहतर रिटर्न पाने की संभावना के बीच निवेशक ईटीएफ के जरिये जमकर निवेश कर रहे हैं। फरवरी के दौरान घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों में चार फीसदी का इजाफा हुआ।

इसी अवधि के दौरान घरेलू शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश 5.6 और 5.9 फीसदी टूटे। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तो क्रमश: 10.8 फीसदी और 13.1 फीसदी की जोरदार गिरावट रही।

बीते साल के मुकाबले कम निवेश

पूरे साल की बात करें तो वर्ष 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 11,266.11 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ जबकि वर्ष 2023 के दौरान 2,923.81 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था। वर्ष 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ में कुल 458.79 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

वर्ष 2024 में मासिक निवेश/निकासी

दिसंबर 2024 +640.16 करोड़ रुपये

नवंबर 2024 +1,256.72 करोड़ रुपये

अक्टूबर 2024 +1,961.57 करोड़ रुपये

सितंबर 2024 +1,232.99 करोड़ रुपये

अगस्त 2024 +1,611.38 करोड़ रुपये

जुलाई 2024 +1,337.35 करोड़ रुपये

जून +726.16 करोड़ रुपये

मई +827.43 करोड़ रुपये

अप्रैल -395.69 करोड़ रुपये

(स्रोत:एम्फी)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।