₹1 लाख के पार हुई चांदी, अब सोने की बारी, आज भी टूटा रिकॉर्ड
- Gold Silver Price Today 19 March: सोने के भाव आज एमसीएक्स के बाद सर्राफा मार्केट में नया इतिहास रचते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड आज पहली बार 88680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी 100248 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली।

Gold Silver Price Today 19 March: सोने के भाव आज एमसीएक्स के बाद सर्राफा मार्केट में नया इतिहास रचते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड आज पहली बार 88680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी 100248 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। अगर इन पर 3 पर्सेंट जीएसटी जोड़ लें तो सोने के भाव 91340 रुपये और चांदी के 103255 रुपये हो रहे हैं। चांदी के भाव तो एक लाख के पार चले गए, अब सोने की बारी है। विशेषज्ञों के मुताबिक अगर ऐसी ही तेजी रही तो सोना बहुत जल्द यह मुकाम भी हासिल कर लेगा।
सर्राफा बाजार के लेटेस्ट भाव के मुताबिक आज 19 मार्च को 24 कैरेट सोना मंगलवार के बंद भाव 88354 के मुकाबले 326 रुपये महंगा होकर 88680 रुपये पर खुला। चांदी के भाव में 152 रुपये की कमी दर्ज की गई और यह 100248 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
Gold Silver Price Today 19 March: सोने के भाव आज एमसीएक्स के बाद सर्राफा मार्केट में नया इतिहास रचते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड आज पहली बार 88680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी 100248 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। अगर इन पर 3 पर्सेंट जीएसटी जोड़ लें तो सोने के भाव 91340 रुपये और चांदी के 103255 रुपये हो रहे हैं। चांदी के भाव तो एक लाख के पार चले गए, अब सोने की बारी है। विशेषज्ञों के मुताबिक अगर ऐसी ही तेजी रही तो सोना बहुत जल्द यह मुकाम भी हासिल कर लेगा।
सर्राफा बाजार के लेटेस्ट भाव के मुताबिक आज 19 मार्च को 24 कैरेट सोना मंगलवार के बंद भाव 88354 के मुकाबले 326 रुपये महंगा होकर 88680 रुपये पर खुला। चांदी के भाव में 152 रुपये की कमी दर्ज की गई और यह 100248 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
|#+|
14 से 23 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 325 रुपये महंगा होकर 88325 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर 1 बजे के करीब 299 रुपये ऊपर 81231 रुपये पर खुला। 18 कैरेट का भाव भी 244 रुपये महंगा होकर 66310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 191 रुपये चढ़कर 51878 रुपये पर पहुंच गई है।
इस साल सोना 12940 रुपये और चांदी 14231 रुपये उछली
मार्च में अबतक सोना 3624 रुपये और चांदी 6768 रुपये उछल चुकी है। 28 फरवरी को सोने का भाव 85056 रुपये था। जबकि चांदी की कीमत 93480 रुपये। साल 2025 में अब तक सोना 12940 रुपये और चांदी 14231 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
क्यों उछल रहा सोना
इजरायल और फिलिस्तीनी मिलिटेंट ग्रुप हमास के बीच बढ़ते संघर्ष ने भू-राजनीतिक मोर्चे पर नई अनिश्चितता पैदा कर दी है, जिससे गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, US फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति, ग्रोथ और मुद्रास्फीति का संतुलन, डॉलर इंडेक्स में गिरावट , सेंट्रल बैंकों की गोल्ड खरीदारी, भारत और चीन से बढ़ी मांग भी सोने की कीमतों में उछाल के कारण हैं।