gold prices created another history reached a record high of 88,890 सोने ने रचा एक और इतिहास, ₹88,890 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा Gold, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold prices created another history reached a record high of 88,890

सोने ने रचा एक और इतिहास, ₹88,890 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा Gold

  • Gold Price Today 19 March: घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में 19 मार्च 2025, बुधवार को गोल्ड की कीमतों ने लगातार दूसरे दिन नया रिकॉर्ड बनाया। MCX गोल्ड (5 अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट) की कीमतें 0.20% बढ़कर ₹88,890 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गईं।

Drigraj Madheshia मिंटWed, 19 March 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
सोने ने रचा एक और इतिहास, ₹88,890 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा Gold

Gold Price Today 19 March: घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में 19 मार्च 2025, बुधवार को गोल्ड की कीमतों ने लगातार दूसरे दिन नया रिकॉर्ड बनाया। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के आर्थिक प्रभाव को लेकर अनिश्चितता ने गोल्ड की 'सुरक्षित निवेश' वाली छवि को और मजबूत किया है। MCX गोल्ड (5 अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट) की कीमतें 0.20% बढ़कर ₹88,890 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गईं। अंतरराष्ट्रीय गोल्ड की कीमतें भी मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर चिंताओं के बीच रिकॉर्ड स्तर के करीब ट्रेड कर रही हैं।

मिडिल ईस्ट टेंशन का गोल्ड पर असर

इजरायल और फिलिस्तीनी मिलिटेंट ग्रुप हमास के बीच बढ़ते संघर्ष ने भू-राजनीतिक मोर्चे पर नई अनिश्चितता पैदा कर दी है, जिससे गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों में 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इससे दो महीने की युद्धविराम की संभावना खत्म हो गई है, क्योंकि इजरायल ने हमास के कब्जे में बंधकों को छुड़ाने के लिए और ज्यादा बल प्रयोग करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:एमसीएक्स के बाद सर्राफा मार्केट में भी सोना ऑल टाइम हाई पर

US फेड की नीतियों पर नजर

अब सबकी नजर US फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति और फेड चेयर जेरोम पॉवेल की आर्थिक विकास और मुद्रास्फीति पर प्रोजेक्शन पर है। ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीतियों के कारण बढ़ती अनिश्चितता के बीच, एक्सपर्ट्स को उम्मीद नहीं है कि फेड इस समय ब्याज दरों में कटौती करेगा या अपनी नीति में बदलाव करेगा।

गोल्ड खरीदें, होल्ड करें या प्रॉफिट बुक करें?

गोल्ड की कीमतें मिडिल ईस्ट तनाव और अमेरिकी नीतियों को लेकर अनिश्चितता के बीच नए रिकॉर्ड बना रही हैं। गोल्ड का आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को US फेड की नीतिगत घोषणा से पहले आज कुछ प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए।

गोल्ड की कीमतों को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक

- US फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति

- ग्रोथ और मुद्रास्फीति का संतुलन

- डॉलर इंडेक्स में गिरावट

- सेंट्रल बैंकों की गोल्ड खरीदारी

- भू-राजनीतिक जोखिम

- भारत और चीन से मांग

पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन कहते हैं, "हम आज के सेशन में गोल्ड और सिल्वर में कुछ प्रॉफिट बुक करने की सलाह देते हैं और FOMC मीटिंग के नतीजों का इंतजार करने के बाद कुछ करेक्टिव डिप्स पर नई लॉन्ग पोजीशन लेने का सुझाव देते हैं।" जैन के मुताबिक, आज के सेशन में गोल्ड का सपोर्ट 3,022-3,008 डॉलर और रेजिस्टेंस 3,055-3,080 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है। MCX गोल्ड का सपोर्ट ₹88,400-88,080 और रेजिस्टेंस ₹89,000-89,360 पर है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।