14 रुपये है शेयर का दाम, अभी से 21% के पार GMP, दांव लगाने के लिए खुला IPO
- आन्या पॉलिटेक के आईपीओ में शेयर का दाम 14 रुपये है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 3 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से आन्या पॉलिटेक के शेयर 17 रुपये पर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

SME IPO: एक छोटी कंपनी आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुल गया है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 दिसंबर से ओपन हुआ है और यह 30 दिसंबर तक खुला रहेगा। आन्या पॉलिटेक के शेयर ग्रे मार्केट में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 21 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आन्या पॉलिटेक के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 44.80 करोड़ रुपये तक का है।
14 रुपये है IPO में शेयर का दाम
आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के आईपीओ में शेयर का दाम 14 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 3 रुपये चल रहा है। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से आन्या पॉलिटेक के शेयर 17 रुपये पर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन इनवेस्टर्स को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 21 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। आन्या पॉलिटेक के शेयर गुरुवार 2 जनवरी 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
10000 शेयरों के लिए दांव लगा सकेंगे रिटेल इनवेस्टर्स
आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स के आईपीओ (Anya Polytech IPO) में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकेंगे। आईपीओ की एक लॉट में 10000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 140,000 रुपये के इनवेस्टमेंट करना होगा। हाई-नेटवर्थ इंडीविजुअल्स कंपनी के आईपीओ में 2 लॉट के लिए दांव लगा पाएंगे। यशपाल सिंह यादव और आन्या एग्रो फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर्स हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 89.19 पर्सेंट है, जो कि 65.40 पर्सेंट रह जाएगी।
कंपनी का बिजनेस
आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की शुरुआत साल 2011 में हुई। कंपनी फर्टिलाइजर्स प्रॉडक्शन और बैग्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। साथ ही, एनवायरोमेंटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। आन्या पॉलिटेक, हाई-क्वॉलिटी HDPE, पीपी बैग्स और जिंक सल्फेट फर्टिलाइजर्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है।