Debt Free Penny Stock Sunshine Capital Ltd share hits 5 percent upper circuit after this news ₹3 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, पूरी तरह कर्ज फ्री हो गई कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Debt Free Penny Stock Sunshine Capital Ltd share hits 5 percent upper circuit after this news

₹3 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, पूरी तरह कर्ज फ्री हो गई कंपनी

  • Penny Stock: सनशाइन कैपिटल लिमिटेड के शेयरों (Sunshine Capital Ltd) में शुक्रवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 3.39 रुपये पर बंद कर हुए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSat, 22 June 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on
₹3 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, पूरी तरह कर्ज फ्री हो गई कंपनी

Penny Stock: सनशाइन कैपिटल लिमिटेड के शेयरों (Sunshine Capital Ltd) में शुक्रवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 3.39 रुपये पर बंद कर हुए। इसका पिछला बंद भाव 3.23 रुपये पर था। शेयरों में इस तेजी के पीछे कर्ज फ्री होना है। बता दें कि कंपनी पूरी तरह से कर्ज फ्री हो गई है। दूसरी तरफ कंपनी ने कहा है कि रिटेल कर्ज सेगमेंट में अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी।

शेयरों में तेजी की ये भी वजह

इसके अलावा शेयरों में तेजी की एक और वजह भी है। दरअसल, कंपनी एआई टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही है और सनशाइन कैपिटल लिमिटेड शुरुआती फेज में एआई स्टार्टअप में निवेश करने पर विचार कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य इनोवेशन कारोबारों का समर्थन करना और देश में बढ़ती तकनीकी प्रगति का लाभ उठाना है। कंपनी का मानना ​​है कि ये रणनीतिक पहल लंबी अवधि में विकास को बढ़ावा देंगी और शेयरधारकों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:₹18 के पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, लगातार चढ़ रहा भाव

कंपनी के शेयर

कंपनी के प्रमोटरों के पास 5.50 प्रतिशत और जनता के पास 94.50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। स्टॉक ने सिर्फ 1 साल में 230 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया और 3 साल में 4,137 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया। स्टॉक का 52- वीक का उच्चतम स्तर 4.13 रुपये है जबकि इसका 52-वीक का निचला स्तर 0.46 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 350 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

 

ये भी पढ़ें:₹70 पर आया था IPO, अब दो महीने में ही ₹328 के पार पहुंच गया भाव, निवेशक गदगद

कंपनी का कारोबार

सनशाइन कैपिटल लिमिटेड, 1989 में स्थापित शेयर ट्रेडिंग, निवेश और वित्तपोषण गतिविधियों के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र में नेविगेट करता है। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने हाल ही में 10:1 स्टॉक विभाजन को मंजूरी दी थी। इसके अलावा कंपनी ने अपने इलिजिबल शेयरधारकों के लिए 7:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया था। कंपनी ने बोनस शेयरों और स्टॉक विभाजन के लिए रिकॉर्ड तिथि सोमवार, 11 मार्च, 2024 तय किया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।