Defence Company Bharat Electronics bagged 2463 crore rupee order from Defense Ministry नवरत्न कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला 2463 करोड़ रुपये का ऑर्डर, अश्विनी रडार की करनी है सप्लाई, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence Company Bharat Electronics bagged 2463 crore rupee order from Defense Ministry

नवरत्न कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला 2463 करोड़ रुपये का ऑर्डर, अश्विनी रडार की करनी है सप्लाई

  • नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने बताया है कि उसे रक्षा मंत्रालय से 2463 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस ऑर्डर में नवरत्न कंपनी BEL को इंडियन एयरफोर्स को अश्विनी रडार की सप्लाई और सर्विसेज का काम मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
नवरत्न कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला 2463 करोड़ रुपये का ऑर्डर, अश्विनी रडार की करनी है सप्लाई

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने बुधवार को बताया है कि उसे डिफेंस मिनिस्ट्री से 2463 करोड़ रुपये (टैक्स को छोड़कर) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस ऑर्डर में नवरत्न कंपनी BEL को इंडियन एयरफोर्स को अश्विनी रडार की सप्लाई और सर्विसेज का काम मिला है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को BSE में 276.75 रुपये पर बंद हुए हैं।

एयरफोर्स को अश्विनी रडार्स की सप्लाई करेगी कंपनी
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 'नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के साथ 2463 करोड़ रुपये वैल्यू के एक कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत किए हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट अश्विनी रडार्स की सप्लाई और सर्विसेज के लिए है।' इन पूरी तरह से स्वदेशी एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड अरै (AESA) रडार्स को डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मिलकर डिवेलप किया है। इस लेटेस्ट कॉन्ट्रैक्ट के साथ ही चालू वित्त वर्ष के लिए BEL का टोटल ऑर्डर इनफ्लो 17,030 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:950% से ज्यादा उछल गया यह छोटकू शेयर, विजय केडिया के पास हैं 1530000 शेयर

हाल में मिले हैं 843 करोड़ रुपये के ऑर्डर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इस सोमवार को बताया है कि उसे 843 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर में RF सीकर्स, वेसेल एंड एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम्स, रडार अपग्रेडेशन, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक रिपेयर फैसिलिटी, स्पेयर्स और सर्विसेज का काम शामिल है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को फरवरी 2025 में 577 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे।

ये भी पढ़ें:2200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सऊदी के ग्रुप से डील, रॉकेट बना छोटकू शेयर

पांच साल में 1087% उछल गए हैं BEL के शेयर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर पिछले पांच साल में 1087 पर्सेंट चढ़ गए हैं। नवरत्न डिफेंस कंपनी के शेयर 13 मार्च 2020 को 23.30 रुपये पर थे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 12 मार्च 2025 को 276.75 रुपये पर थे। पिछले चार साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में 493 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले तीन साल में डिफेंस कंपनी के शेयर 287 पर्सेंट उछले हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।