Inspire Films Ltd declared 1 10 ratio of stock split share price 27 rupees 10 हिस्सों में बंटेगा ₹27 का यह शेयर, कंपनी ने किया ऐलान, सालभर में 52% टूट चुका है भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Inspire Films Ltd declared 1 10 ratio of stock split share price 27 rupees

10 हिस्सों में बंटेगा ₹27 का यह शेयर, कंपनी ने किया ऐलान, सालभर में 52% टूट चुका है भाव

  • Stock Split: कंटेंट निर्माण और प्रोडक्शन कंपनी इंस्पायर फिल्म्स लिमिटेड ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इंस्पायर फिल्म्स स्टॉक स्प्लिट को कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 21 जनवरी को मंजूरी दे दी थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
10 हिस्सों में बंटेगा ₹27 का यह शेयर, कंपनी ने किया ऐलान, सालभर में 52% टूट चुका है भाव

Stock Split: कंटेंट निर्माण और प्रोडक्शन कंपनी इंस्पायर फिल्म्स लिमिटेड (Inspire Films Ltd) ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इंस्पायर फिल्म्स स्टॉक स्प्लिट को कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 21 जनवरी को मंजूरी दे दी थी। बता दें कि इंस्पायर फिल्म्स का शेयर गुरुवार को कम कारोबार कर रहा था। साथ ही कंपनी ने अपने बढ़ते व्यवसाय के कारण बढ़ती फंड आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी अधिकृत पूंजी को ₹15 करोड़ से दोगुना करके ₹30 करोड़ करने का भी निर्णय लिया है। एनएसई पर एसएमई स्टॉक आज गुरुवार को 5.43% गिरकर ₹27 प्रति शेयर पर आ गया। इंस्पायर फिल्म्स के शेयर तीन महीनों में 12% से अधिक और एक साल में 52% से अधिक गिर गए हैं।

इंस्पायर फिल्म्स स्टॉक स्प्लिट

इंस्पायर फिल्म्स के बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयर के उप-विभाजन या विभाजन को 1 (एक) इक्विटी शेयर से प्रत्येक ₹10 के फे वैल्यू वाले पूरी तरह से भुगतान किए गए 10 (दस) इक्विटी शेयरों में विभाजित करने को मंजूरी दे दी है। इनका फेस वैल्यू ₹1 है। प्रत्येक पूर्ण भुगतान कंपनी के शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन है। कंपनी ने कहा कि इंस्पायर फिल्म्स स्टॉक स्प्लिट के पीछे वजह शेयर बाजार में कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिक्विडिटी में सुधार और छोटे रिटेल शेयरधारकों के लिए किफायती बनाना है।

ये भी पढ़ें:फेविकोल बनाने वाली कंपनी के शेयर से चिपके निवेशक, 1 लाख को बना चुका है ₹5 करोड़
ये भी पढ़ें:आज 23 जनवरी को बैंक खुले हैं या बंद, ब्रांच जाने से पहले यहां कर लें चेक

रिकॉर्ड डेट क्या है

एनस्पायर फिल्म्स स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। कंपनी ने कहा कि पोस्टल बैलट के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी प्राप्त करने के बाद रिकॉर्ड डेट तय की जाएगी और उचित समय पर स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया जाएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।