Miniratna BEML Share zoomed over 5 percent company bagged 405 crore rupee order motilal buys stake मिनीरत्न कंपनी पर मोतीलाल का बड़ा दांव, 405 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, शेयरों में तूफानी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Miniratna BEML Share zoomed over 5 percent company bagged 405 crore rupee order motilal buys stake

मिनीरत्न कंपनी पर मोतीलाल का बड़ा दांव, 405 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, शेयरों में तूफानी तेजी

  • BEML के शेयर तूफानी तेजी के साथ 3366.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 405 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 2.66 लाख शेयर खरीदे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
मिनीरत्न कंपनी पर मोतीलाल का बड़ा दांव, 405 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, शेयरों में तूफानी तेजी

मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 3366.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बीईएमएल लिमिटेड को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (BMRCL) से 405 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह ऑर्डर मेट्रो कार सप्लाई और मेंटीनेंस के लिए है। इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड ने बीईएमएल लिमिटेड पर बड़ा दांव लगाया है। BEML के शेयर पिछले एक महीने में 35 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं।

मोतीलाल ओसवाल MF ने खरीदे हैं 2.66 लाख शेयर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड ने गुरुवार 27 मार्च 2025 को ब्लॉक डील्स के जरिए बीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) में हिस्सेदारी खरीदी है। मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने मिनीरत्न कंपनी के 2.66 लाख शेयर खरीदे हैं। मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 3048.3 रुपये प्रति शेयर के दाम पर BEML में हिस्सेदारी खरीदी है। स्टॉक एक्सचेंजों पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल की दिसंबर 2024 तिमाही तक कंपनी में 1 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं थी। यही वजह है कि कंपनी का नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं था।

ये भी पढ़ें:44% उछल सकते हैं नवरत्न कंपनी के शेयर, 117 रुपये तक जा सकता है शेयर का दाम

5 साल में कंपनी के शेयरों में 750% से ज्यादा का उछाल
मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) के शेयरों में पिछले पांच साल में 750 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 378.07 रुपये पर थे। बीईएमएल लिमिटेड के शेयर 28 मार्च 2025 को 3366.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 200 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। पिछले दो साल में बीईएमएल लिमिटेड के शेयर 160 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 20 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5489.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2346.35 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।