Navratna company NHPC Share may jump 44 Percent CLSA given 117 rupee target 44% उछल सकते हैं नवरत्न कंपनी के शेयर, 117 रुपये तक जा सकता है शेयर का दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna company NHPC Share may jump 44 Percent CLSA given 117 rupee target

44% उछल सकते हैं नवरत्न कंपनी के शेयर, 117 रुपये तक जा सकता है शेयर का दाम

  • विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA ने एनएचपीसी लिमिटेड के शेयरों के लिए 117 रुपये का टारगेट प्राइस बनाए रखा है। यानी, गुरुवार के क्लोजिंग लेवल से नवरत्न कंपनी के शेयरों में 44% का उछाल देखने को मिल सकता है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
44% उछल सकते हैं नवरत्न कंपनी के शेयर, 117 रुपये तक जा सकता है शेयर का दाम

नवरत्न कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के शेयर एक महीने में 17 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक उछलकर 85.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि एनएचपीसी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। हांगकांग बेस्ड ब्रोकरेज हाउस CLSA ने इस रिन्यूएबल पावर कंपनी पर 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है। एनएचपीसी लिमिटेड, अप्रैल की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश में पार्बती-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट चालू करने की तैयारी में है। सीएलएसए का कहना है कि चालू होने के साथ ही पार्बती-II प्रोजेक्ट नवरत्न कंपनी एनएचपीसी की कैपेसिटी को 11.5 पर्सेंट बढ़ा देगा।

44% उछल सकते हैं नवरत्न कंपनी के शेयर
विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने एनएचपीसी लिमिटेड के शेयरों के लिए 117 रुपये का टारगेट प्राइस बनाए रखा है। यानी, गुरुवार के क्लोजिंग लेवल से नवरत्न कंपनी के शेयरों में 44 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। सस्ते वैल्यूएशंस को देखते हुए सीएलएसए ने इस साल फरवरी में एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC) पर अपनी रेटिंग अपग्रेड की है। सीएलएसए (CLSA) ने रेटिंग को आउटपरफॉर्म से बढ़ाकर हाई-कन्विक्शन आउटरफॉर्म किया है।

ये भी पढ़ें:38 में से 35 एक्सपर्ट्स ने कहा-खरीद लो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर, होगा मुनाफा

पांच साल में 340% उछल गए हैं NHPC के शेयर
नवरत्न कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 340 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। हाइड्रोपावर कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 19.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2025 को 85.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में एनएचपीसी लिमिटेड के शेयरों में 265 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले तीन साल में NHPC लिमिटेड के शेयरों में 215 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 113 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 118.45 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 71.01 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।