₹66 करोड़ हुआ पावर कंपनी का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की मची लूट, 19 पर आया भाव
- Orient Green Power Q2FY25 results: ओरिएंट ग्रीन पावर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत घटकर 66.46 करोड़ रुपये रहा है।

Orient Green Power Q2FY25 results: ओरिएंट ग्रीन पावर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत घटकर 66.46 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 75 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इधर, आज सोमवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 3% तक चढ़कर 19.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
कंपनी ने क्या कहा
ओरिएंट ग्रीन पावर ने सोमवार को बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 126.13 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 124.10 करोड़ रुपये थी। ओरिएंट ग्रीन पावर एक स्वतंत्र रिन्यूएबल एनर्जी प्रोड्यूसर है। जून 2022 तक कंपनी के पास तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक राज्यों में फैली 402.3 मेगावाट पवन संपत्ति का पोर्टफोलियो था। इसमें क्रोएशिया, यूरोप में 10.5 मेगावाट का पवन फार्म भी शामिल है। बता दें कि श्रीराम ईपीसी के जरिए श्रीराम समूह वर्तमान में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ कंपनी का सबसे बड़ा शेयरधारक है। अमेरिका स्थित वेंचर कैपिटल फंड बेसेमर वेंचर्स पार्टनर्स और हांगकांग स्थित निजी इक्विटी निवेश फर्म ओलंपस कैपिटल होल्डिंग्स एशिया अन्य महत्वपूर्ण निवेशक हैं।
कंपनी के शेयरों के हाल
ओरिएंट ग्रीन पावर के शेयर इस साल अब तक 18% टूट गया है। सालभर में इसमें 1% और पिछले छह महीने में करीबन 9% तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले पांच साल में यह शेयर 1000% से अधिक चढ़ गया है। इस दौरान इस शेयर की कीमत 1 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 32.07 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 15.48 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,202.95 करोड़ रुपये है।