Penny Stock GRM Overseas soared 8000 Percent company given bonus Share and stock Split 8000% चढ़ गया यह पेनी स्टॉक, बोनस के साथ शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock GRM Overseas soared 8000 Percent company given bonus Share and stock Split

8000% चढ़ गया यह पेनी स्टॉक, बोनस के साथ शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी

  • जीआरएम ओवरसीज के शेयर 8000% से ज्यादा चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर इस अवधि में 3.25 रुपये से बढ़कर 260 रुपये के पार पहुंच गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
8000% चढ़ गया यह पेनी स्टॉक, बोनस के साथ शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी

पेनी स्टॉक जीआरएम ओवरसीज ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर पिछले 10 साल में 8000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। जीआरएम ओवरसीज के शेयर इस अवधि में 3.25 रुपये से बढ़कर 260 रुपये के पार पहुंच गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है। साथ ही, कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा भी कर चुकी है। जीआरएम ओवरसीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 288.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 114.15 रुपये है।

8000% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड (GRM Overseas) के शेयर पिछले 10 साल में 8023 पर्सेंट चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 27 मार्च 2015 को 3.25 रुपये पर थे। जीआरएम ओवरसीज के शेयर 11 मार्च 2025 को 261.55 रुपये पर बंद हुए हैं। शुरुआत से लेकर अब तक जीआरएम ओवरसीज के शेयरों में 263,900 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2004 को 10 पैसे पर थे। जीआरएम ओवरसीज के शेयर 11 मार्च 2025 को 261 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:वंदे भारत के लिए रेलवे प्रॉडक्ट्स सप्लाई करेगी कंपनी, ₹450 करोड़ का है ऑर्डर

पांच साल में 2900% चढ़े जीआरएम ओवरसीज के शेयर
जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) के शेयर पिछले पांच साल में 2903 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 13 मार्च 2020 को 8.79 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 मार्च 2025 को 261.55 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में जीआरएम ओवरसीज के शेयरों में करीब 87 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 32 पर्सेंट उछल गए हैं।

ये भी पढ़ें:2 बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी, एक साल में 592% उछल गए हैं शेयर

बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
स्मॉलकैप कंपनी जीआरएम ओवरसीज अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है। कंपनी ने जुलाई 2021 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर एक शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे। जीआरएम ओवरसीज अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने नवंबर 2021 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।