CG Power to supply railway products for Vande Bharat secured 450 crore rupee order वंदे भारत के लिए रेलवे प्रॉडक्ट्स सप्लाई करेगी कंपनी, 450 करोड़ रुपये का है ऑर्डर, 11000% दौड़े हैं शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CG Power to supply railway products for Vande Bharat secured 450 crore rupee order

वंदे भारत के लिए रेलवे प्रॉडक्ट्स सप्लाई करेगी कंपनी, 450 करोड़ रुपये का है ऑर्डर, 11000% दौड़े हैं शेयर

  • सीजी पावर को ऑर्डर के तहत 10 वंदे भारत ट्रेन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए मोटर्स के साथ प्रोपल्सन किट्स, ट्रांसफॉर्मर्स और दूसरे कंपोनेंट्स समेत रेलवे प्रॉडक्ट्स की सप्लाई और सर्विसिंग का काम मिला है। यह ऑर्डर 400 से 450 करोड़ रुपये तक का है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
वंदे भारत के लिए रेलवे प्रॉडक्ट्स सप्लाई करेगी कंपनी, 450 करोड़ रुपये का है ऑर्डर, 11000% दौड़े हैं शेयर

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। सीजी पावर को यह ऑर्डर किनेट रेलवे सॉल्यूशंस लिमिटेड से मिला है। इस ऑर्डर के तहत सीजी पावर को 10 वंदे भारत ट्रेन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए मोटर्स के साथ प्रोपल्सन किट्स, ट्रांसफॉर्मर्स और दूसरे कंपोनेंट्स समेत रेलवे प्रॉडक्ट्स की सप्लाई और सर्विसिंग का काम मिला है। सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर मंगलवार को BSE में तेजी के साथ 607.55 रुपये पर बंद हुए हैं।

450 करोड़ रुपये का है परचेज ऑर्डर
रेलवे प्रॉडक्ट्स के लिए शुरुआती परचेज ऑर्डर की वैल्यू 400 से 450 करोड़ रुपये के बीच है। इस ऑर्डर के अलावा, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने लॉन्ग टर्म सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट के तहत एक अलग 35 साल का सर्विस एग्रीमेंट किया है। सीजी पावर की रेलवे सेक्टर में लंबे समय से मौजदूगी है। कंपनी के पास 86 साल का एक्सपर्टाइज है। कंपनी ट्रैक्शन मशीन्स एंड सिस्टम्स, रेलवे प्रोपल्सन सिस्टम्स और सिग्नलिंग प्रॉडक्ट्स ऑफर करती है। कंपनी ने हाल में कवच (KAVACH) सेगमेंट में भी कदम रखा है। कंपनी नवंबर 2020 से मुरुगप्पा ग्रुप का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:2 बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी, एक साल में 592% उछल गए हैं शेयर

11000% से ज्यादा उछल गए हैं सीजी पावर के शेयर
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर पिछले 5 साल में 11,651 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 13 मार्च 2020 को 5.17 रुपये पर थे। सीजी पावर के शेयर 11 मार्च 2025 को 607.55 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में सीजी पावर के शेयरों में 887 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 61.55 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले दो साल में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयरों में 104 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 297.60 रुपये से बढ़कर 607.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 874.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 449.70 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।