prices of gold and silver fell now the price is reduced to this शादियों का सीजन बीतते ही सोने-चांदी के गिरे भाव, अब इतनी रह गई कीमत, Personal-investments Hindi News - Hindustan

शादियों का सीजन बीतते ही सोने-चांदी के गिरे भाव, अब इतनी रह गई कीमत

  • Gold Silver Price 29 April: आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना 205 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 72230 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 460 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 80914 रुपये के रेट पर खुली।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 29 April 2024 12:45 PM
share Share
Follow Us on
शादियों का सीजन बीतते ही सोने-चांदी के गिरे भाव, अब इतनी रह गई कीमत

Gold Silver Price 29 April: शादियों का यह सीजन खत्म हो गया। लग्न मुहूर्त समाप्त होते ही सोने-चांदी के तेवर नरम पड़ गए हैं। आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना 205 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 72230 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 460 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 80914 रुपये के रेट पर खुली।

आईबीजेए द्वारा आज जारी लेटेस्ट रेट के मुताबिक 29 अप्रैल को 23 कैरेट सोना 208 रुपये सस्ता होकर 71950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 22 कैरेट सोने की कीमत 191 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरी है। आज यह 66171 रुपये पर खुली। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 156 रुपये कमजोर होकर 54180 रुपये पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 122 रुपये गिरकर 42260 रुपये पर आ गई है।

ये भी पढ़ें:सेबी के इस फरमान के बाद BSE के शेयर धड़ाम, ब्रोकरेज फर्म ने घटाई रेटिंग

सोने-चांदी के भाव गिरने के 8 कारण

1. भू-राजनीतिक तनाव कम हो रहा।

2. जून से टल सकती है अमेरिकी ब्याज दर में कटौती।

3. रिस्क रिवार्ड रेशियो अनुकूल नहीं है।

4. डॉलर इंडेक्स 106 के ऊपर है।

5. फिजिकल डिमांड में रुकावट।

6. पुराना सोना या बाजार में सोने का रिसाइक्लिंग।

7. माइन आउटपुट खराब हो जाएगा।

8. टेक्नीकल प्रॉफिट बुकिंग।

 

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।