कंपनी को मिला ₹501 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं 6 करोड़ शेयर
- NCC Share: एनसीसी लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 6% तक चढ़कर 274.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है।

NCC Share: एनसीसी लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 6% तक चढ़कर 274.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी को बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट के लिए 8 स्टेशनों के लिए ₹501 करोड़ का ऑर्डर जीता है। इसे 24 महीने के भीतर एग्जिक्यूट किया जाना है।
क्या है डिटेल
कंपनी ने फाइलिंग में कहा, 'एनसीसी को बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना के लिए आठ (08) स्टेशनों के निर्माण के लिए रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड से 501 करोड़ रुपये (सभी करों और जीएसटी सहित) के ऑर्डर प्राइस के साथ एलओए प्राप्त हुआ है, जिसे एग्जिक्यूट किया जाना है।' नवंबर 2024 में कंपनी को केन-बेतवा परियोजना प्राधिकरण से एक ईपीसी परियोजना के लिए एक ऑर्डर मिला था। इसकी वैल्यू 3389.49 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2024 में एनसीसी को प्राइवेट कंपनी से 349.70 करोड़ रुपये का निर्माण-संबंधित ऑर्डर मिला था।
रेखा झुनझुनवाला के पास बड़ी हिस्सेदारी
एनसीसी लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला के पास भी बड़ी हिस्सेदारी है। दिग्गज निवेशक के पास कंपनी में 10.63 फीसदी हिस्सेदारी हैं। यानी 6,67,33,266 शेयर के बराबर है। बता दें कि सालभर में यह शेयर करीबन 60% तक चढ़ गया। पांच साल में इसमें करीबन 390% तक की तेजी आई है।
बता दें कि एनसीसी 1990 में लिमिटेड कंपनी बनी थी और 1992 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी। इसका मार्केट कैप 17,102.54 करोड़ रुपये का है।