अनिल अंबानी की इस कंपनी का बदल गया नाम, नए साल में मिली नई पहचान, शेयर की ट्रेडिंग है बंद, ₹2 था भाव
- Swan Energy Limited: अनिल अंबानी एक कंपनी का नाम अब बदल गया है। यह कंपनी अब नए साल से नए नाम से जानी जाएगी। हम बात कर रहे हैं रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल) की।

Swan Energy Limited: अनिल अंबानी एक कंपनी का नाम अब बदल गया है। यह कंपनी अब नए साल से नए नाम से जानी जाएगी। हम बात कर रहे हैं रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल) की। दरअसल, स्वान एनर्जी लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अधिग्रहीत कंपनी रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल) का नाम बदलकर 'स्वान डिफेंस एंड हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड' कर दिया गया है। नाम परिवर्तन 02 जनवरी से लागू कर दिया गया है। बता दें कि स्वान एनर्जी लिमिटेड ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग का पिछले साल ही अधिग्रहण पूरा किया था। बीएसई पर रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग के शेयरों की ट्रेडिंग बंद है और अंतिम शेयर प्राइस 2.27 रुपये है।
क्या है डिटेल
बता दें कि पिछले साल, स्वान एनर्जी लिमिटेड ने पूर्ववर्ती अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग (आरएनईएल) का अधिग्रहण किया था। नए अधिग्रहण की मदद से स्वान एनर्जी लिमिटेड खुद को नौसेना रक्षा और तेल और गैस जहाजों के निर्माण में सबसे बड़ी निजी कंपनी में बदलने की योजना बना रही है। इसका लक्ष्य ग्रीन शिप-ब्रेकिंग, जहाज मरम्मत में सबसे बड़ा खिलाड़ी और एशिया प्रशांत क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण का केंद्र बनना भी होगा।
स्वान एनर्जी ने कारोबारी निखिल मर्चेंट और उनके परिवार के साथ साझेदारी में और हेज़ल मर्केंटाइल लिमिटेड ने एक विशेष प्रयोजन वाहन के माध्यम से आरएनईएल का अधिग्रहण किया। दिसंबर 2023 में, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने आरएनईएल के लिए 2,100 करोड़ रुपये की बोली को मंजूरी दे दी। तेल और गैस, रियल एस्टेट और कपड़ा क्षेत्र में रुचि रखने वाला एक विविध व्यवसाय समूह स्वान एनर्जी के पास एसपीवी में 74% हिस्सेदारी है, जबकि हेजल मर्केंटाइल के पास बाकी हिस्सेदारी है।
शेयरों के हाल
स्वान एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही 2% से अधिक चढ़कर 758.75 रुपये पर आ गया। स्टॉक का 52-सप्ताह हाई 809.70 रुपये और 52 वीक लो 437.80 रुपये है।